कड़ाके की सर्दी के बीच शिक्षा विभाग द्वारा 18 जनवरी तक निकाले गए आदेश के बाद अब प्रदेश के निजी स्कूलों में संशय की स्थिति बनती जा रही है. कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जहां कक्षा 1 से 8वीं तक कई जिलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किए थे तो वहीं कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का स्कूल समय भी 10 बजे से किया गया था. लेकिन 18 जनवरी निकलने के बाद भी अभी तक शिक्षा विभाग द्वारा किसी प्रकार का कोई आदेश जारी नहीं होने से स्कूलों में संशय की स्थिति बनी हुई है.
निजी स्कूलों ने समय में परिवर्तन करना किया शुरू
पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव के साथ ही न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाने लगी है. जिसके चलते अब सर्दी का प्रकोप भी कम होता हुआ नजर आ रहा है. तो वहीं शिक्षा विभाग की ओर से सर्दी को देखते हुए 18 जनवरी तक ही आदेश जारी किए गए थे. इसके बाद कोई आदेश जारी नहीं होने से अब निजी स्कूलों में संशय की स्थिति बनी हुई है. जिसके बाद अब प्रदेश की कई स्कूलों ने समय में बदलाव करते हुए सुबह के पहले नियत समय पर स्कूलों का संचालन शुरू कर दिया है.
सर्दी के चलते बढ़ाया गया था शीतकालीन अवकाश
प्रदेश के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक रखा गया था. लेकिन सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए समय समय पर शीतकालीन अवकाश में बढ़ोतरी के आदेश जारी किए गए थे. इसके साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर को अधिकृत किया गया था की जिलों की परिस्थितियों को देखते हुए शीतकालीन अवकाश के संबंध में फैसला लिया जा सकता है
आगामी दिनों में प्रदेश में मावठ की चेतावनी
हालांकि निजी स्कूलों द्वारा सर्दी के कम होते प्रकोप के बाद स्कूलों के समय में बदलाव करना शुरू कर दिया है. लेकिन मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ ही मावठ की चेतावनी जारी की गई है. मावठ के चलते एक बार फिर से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है.