युवा दिवस अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से कार्यक्रम आयोजित

राजस्थान विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद परिवार की ओर से युवा दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया.राजस्थान विश्वविद्यालय के साथ महाराजा कॉलेज, महारानी कॉलेज , राजस्थान कॉलेज व कॉमर्स कॉलेजों में 10 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वामी विवेकानंद की जीवन यात्रा पर संगोष्ठी आयोजित की गई. जिसमें प्रमुख कार्यक्रम राजस्थान विश्वविद्यालय में राष्ट्र पुनर्निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया.

देशभक्ति सरहद पर ही नहीं अपनी दिनचर्या के कार्यों में भी दिखा सकते हैं- अजय ठाकुर

सेमिनार में मुख्य वक्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उत्तर पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय ठाकुर उपस्थित रहे. अजय ठाकुर ने अपने वक्तव्य में कहा कि वर्तमान में भारत स्वामी विवेकानंद जी के सपनों के भारत की दिशा में अग्रसर है इस समय युवाओं को उनके पथ पर चलकर राष्ट्र पुनर्निर्माण में अपनी भूमिका को सुनिश्चित करनी चाहिए. देश का युवा सबसे ऊर्जावान है और इनकी ऊर्जा कहीं ना कहीं राष्ट्रीय पुनर्निर्माण की भूमिका में लगनी चाहिए इसके लिए विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से संघर्षरत है.देशभक्ति सरहद पर ही नहीं अपने आम जीवन की दिनचर्या में भी आप देशभक्ति का स्वरूप प्रकट कर सकते हैं.

युवा पखवाड़े में अनेक कार्यक्रम आयोजन का लिया फैसला

कार्यक्रम मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र यादव व राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ महासचिव अरविंद जाजड़ा मौजूद रहे. इकाई अध्यक्ष भारत भूषण यादव ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद युवा पकवाड़ा बड़े जोर शोर से विद्यार्थियों के साथ मना रहा है. आज के सेमिनार के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय के युवाओं की दैनिक दिनचर्या में विवेकानंद के विचार आए ऐसा सभी ने संकल्प लिया है. आने वाले समय में युवा पखवाड़े के दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अनेक कार्यक्रम परिसर में करने वाले हैं.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img