कानोडिया पीजी महिला महाविद्यालय के युवा महोत्सव कस्तूरी-2023 का आज रंगारंग समापन हुआ. चार दिनों तक आयोजित हुए इस कार्यक्रम में शहर के लगभग सभी शिक्षण संस्थानों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसके साथ ही चार दिनों तक विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने बड़े ही जोश और उल्लास के साथ हिस्सा लिया.
चार दिनों तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
प्राचार्य डाॅ. सीमा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि चार दिवसीय महोत्सव में शहर के लगभग सभी शिक्षण संस्थानों से प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाया. आज जस्ट ए मिनट -जैम, श्रुतरंग (गु्रप सिंगिंग), नुक्कड़ नाटक, लकी लैंस-फोटोग्राफी और फैशन शो प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. ‘रसरंग’ लोक नृत्य प्रतियोगिता में 8 टीमों ने कालबेलिया, मयूरी, भांगड़ा, तेरहताली जैसे भारत के विभिन्न लोक नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुति दी. ‘म्हारो हैलो सुनो जी रामा पीर’, ‘गोविन्द बोलो हरि गोपाल बोलो’, ‘डोला रे’ गानों की धुनों से परिसर गूंज उठा.इसमें यूनिवर्सिटी महाराजा कॉलेज प्रथम एवं परिष्कार कॉलेज की टीम द्वितीय रही. जस्ट ए मिनट-‘जैम’ प्रतियोगिता में 17 प्रतिभागियों ने ‘मी टाइम इन कोविड’, ‘एनिमल राइट्स’ आदि अनेक विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए. कानोडिया पीजी महिला महाविद्यालय से हेतवी शाह इसमें प्रथम एवं यूनिवर्सिटी फाइव ईयर लॉ कॉलेज से हर्षिता ठोलिया ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया.
अंतिम दिन ग्रुप सिंगिंग प्रोग्राम ने बढ़ाई कार्यक्रम की शान
ग्रुप सिंगिंग ’श्रुतरंग’ प्रतियोगिता में 6 टीमें शामिल हुई. गायकों ने ‘गणेश वंदना’, ‘दमादम मस्त कलंदर’, ‘केसरिया तेरा इश्क है पिया’, ‘मौला मेरे लेले मेरी जान’ गानों की धुनों पर अपनी मधुर आवाज से समां बाँध दिय. इसमें परिष्कार काॅलेज की टीम ‘निनाद’ ने प्रथम एवं कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय की टीम ‘मस्त कलंदर’ ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया.
नुक्कड़ नाटक ने प्रस्तुति ने किया शानदार प्रदर्शन
मानसिक स्वास्थ्य, सोशल मीडिया के फायदे एवं नुकसान, वातावरण प्रदूषण से होने वाले दुष्प्रभावो व महिला समानता जैसे ज्वलंत सामाजिक मद्दों पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में 9 कॉलेजों की टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर तालियाँ बटोरीं. इसमें महारानी काॅलेज प्रथम एवं यूनिवर्सिटी राजस्थान कॉलेज द्वितीय रहे.लकी लैंस-फोटोग्राफी अंतः महाविद्यालय प्रतियोगिता में 14 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसमें अदिति व्यास प्रथम एवं गौरांशी रावत द्वितीय रही.
फैशन शो में रैम्प वॉक बना बना आकर्षण का केन्द्र
’हैंडलूम टैक्सटाइल ऑफ इंडिया’ थीम पर आधारित फैशन शो में 7 टीमों ने रैम्प वाॅक की. इसमें प्रथम एवं द्वितीय स्थान कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय से ‘आत्मनिर्भर भारत’ एवं ‘व्हाई हैंडलूम’ टीम ने प्राप्त किया. चार दिवसीय युवा महोत्सव में मेले का भी आयोजन किया गया. इसमें हस्तनिर्मित आभूषणों, विभिन्न स्टाॅल लगाई गई. प्राध्यापिकाओं एवं छात्राओं ने मेले का भरपूर लुत्फ उठाया.