मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) में युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर आया है. स्नातक उम्मीदवारों के लिए अप्रेंटिस भर्ती निकाली है. ग्रेजुएट, डिप्लोमा और जनरल स्ट्रीम अप्रेंटिस श्रेणियों में 200 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में 115 ग्रेजुएट्स अप्रेंटिस पद, 35 डिप्लोमा अप्रेंटिस पद और 50 जनरल स्ट्रीम अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट portal.mhrdnats.gov पर जाकर आवेदन करना होगा.
साक्षात्कार के आधार पर होगा चयन
इच्छुक अभ्यर्थियों को 6 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा इसके साथ ही 7 फरवरी को वेबसाइट पर आवेदनों की सूची जारी करते हुए 13 फरवरी से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का साक्षात्कार शुरू किया जाएगा.
योग्यता और प्रशिक्षण अवधि व पदों के लिए आरक्षण
200 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा होना चाहिए. साक्षात्कार के बाद चयनित उम्मीदवारों के लिए अधिनियम 1973 के अनुसार शिक्षुता प्रशिक्षण की अवधि एक साल की अवधि के लिए रखी गई है. 200 पदों पर होने जा रही इस भर्ती में सभी पदों के लिए एससी, एसटी, ओबीसी एनसीएल, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी के लिए सरकारी नियमानुसार आरक्षण लागू होगा.
इस प्रकार की रहेगी चयन प्रक्रिया
भर्ती के लिए प्राप्त आवेदन के आधार पर उम्मीदवारों को योग्यता के आधार पर चुना जाएगा. इसके बाद में दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा. योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के अनुसार उम्मीदवारों को जन्म तिथि, योग्यता और श्रेणी आदि के प्रमाण के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे. दस्तावेज सत्यापन के लिए तिथि,समय और स्थान की सूचना शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची एनएटीएस पोर्टल पर पंजीकृत उनकी ईमेल आईटी के साथ साथ वेबसाइट पर करियर सक्सेशन पर अपलोड की जाएगी.