असम राइफल महानिदेशक कार्यालय की ओर से 95 पदों पर भर्ती निकाली गई है. असम राइफल भर्ती रैली की अधिसूचना दिसम्बर 2022 में जारी कर दी गई है. तो वहीं भर्ती को लेकर 22 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. इच्छुक अभ्यर्थी 11 फरवरी तक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. असम राइफल की ओर से 11 वर्गों में कुल 95 पदों पर भर्ती निकाली गई है. भर्ती के लिए देशभर के उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. भर्ती रैली अस्थाई रूप से 11 फरवरी 2023 से मुख्यालय महानिदेशालय असम राइफल में आयोजित की जाएगी.
भर्ती को लेकर पदों का विवरण किया गया जारी, शैक्षणिक योग्यता भी जारी
भर्ती में सबसे ज्यादा पद राइफलमैन जनरल ड्यूटी ( GD ) के 81 पद रखे गए हैं. इसके साथ ही हवलदार क्लर्क का 1 पद, वारंट ऑफिसर ड्राफ्टमैन पुरुष 1 पद, राइफलमैन आर्मरर पुरुष 1 पद, राइफलमैन एनए पुरुष 1 पद, राइफलमैन बीबी पुरुष 2 पद, राइफलमैन सीएआरपी पुरुष 1 पद, राइफलमैन कुक पुरुष 4 पद, राइफलमैन सफाई पुरुष 1 पद और राइफलमैन वीएम पुरुष 1 पद पर भर्ती आयोजित की जा रही है. इसके साथ ही 11 विभिन्न वर्गों में 95 पदों पर जारी की गई इस भर्ती में सभी वर्गों के पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता भी जारी की गई है. जो विज्ञप्ति में स्पष्ट कर दी गई है.
असम राइफल भर्ती में इस प्रकार किया जा सकेगा आवेदन
95 पदों पर निकाली गई भर्ती में आवेदन शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, डिप्लोमा तकनीकी/आईटीएल प्रमाण पत्र ( जैसा लागू हो ) की स्व-सत्यापित प्रतियों के साथ भरा जाना अनिवार्य होगा. जिसमें फोटो की एक प्रतिलिपि भी शामिल होगी. इसके साथ ही पहचान पत्र जिसमें पैन,वोटर आईटी, ड्राइविंग लाइसेंस में से एक को अटैच करना होगा. इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवारों को महानिदेशालय असम राइफल्स ( भर्ती शाखा ) लैटकोर, शिलांग मेघालय- 793010 पर भेजना होगा,