भारत डायनमिक्स लिमिटेड में निकली 100 पदों पर वैकेंसी: 23 जून तक करें अप्लाई, 39,000 तक मिलेगी सैलरीसरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार के अधीन आने वाले भारत डायनमिक्स लिमिटेड में वैकेंसी निकली है। जिसके तहत प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोजेक्ट ऑफिसर समेत 100 पदों पर भर्तियां की जाएगी।
क्या रहेंगी योग्यताएं,जानिये
बता दें कि आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की मिनिमम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 25 साल होनी चाहिए. इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास बीटेक, बीई, एमटेक, एमई की डिग्री होना अनिवार्य है. अंतिम रूप से चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 30 हजार से 39 हजार रूपये तक मासिक वेतन देने का प्रावधान है. इसके अलावा हर साल 10 हजार रुपये एक्स्ट्रा एलाउंस के रूप में मिलेंगे. अभ्यर्थियों का चयन प्रोजेक्ट इंजीनियर और प्रोजेक्ट ऑफिसर के खाली पड़े पदों के लिए किया जा रहा है. कुल पदों की संख्या 100 है
-भारत डायनमिक्स लिमिटेड में निकली वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का संबंधित ब्रांच से कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स के साथ इंजीनियरिंग पास होना जरूरी है। ये बेसिक मांग है। जबकि कई पद के लिए इंजीनियरिंग में पीजी किए कैंडिडेट्स ही अप्लाई कर सकते हैं।
-इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम एक साल का अनुभव भी होना चाहिए। जैसे प्रोजेक्ट इंजीनियर मैकेनिकल पद के लिए फर्स्ट क्लास में बीटेक, बीई या एमटेक, एमई किए कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए उम्मीदवार भारत डायनमिक्स लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट i-register.co.in/veerareg23/home.aspx पर जाकर 23 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
सिलेक्शन प्रोसेस व आवेदन शुल्क
भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का सिलेक्शन कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।
भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का सिलेक्शन कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।
भारत डायनमिक्स लिमिटेड में निकली भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 300 रूपए शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, एक्स-एसएम को आवेदन शुल्क के रूप में कुछ नहीं देना होगा।