राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्रदेश के बेरोजगारों को नये साल का तोहफा दिया गया है. स्वायत्त शासन विभाग में होने जा रही भर्ती में पदों की संख्या आरपीएससी की ओर से 27 पदों की वृद्धि करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. पहले अधिशासी अधिकारी- IV के जहां 63 पदों पर भर्ती होने जा रही थी तो वहीं अब अधिशासी अधिकारी- IV भर्ती में पदों की संख्या 27 बढ़ाते हुए 90 पदों पर ये भर्ती आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही राजस्व अधिकारी-II के 14 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा.
29 अगस्त से 27 सितम्बर तक हुए थे आवेदन
आरपीएससी की ओर से निकाली गई इस भर्ती में 29 अगस्त से 27 सितम्बर तक आवेदन लिए गए थे. करीब 6 साल बाद निकाली गई इस भर्ती में आवेदकों की बम्बर संख्या देखने को मिली. दोनों ही वर्गों में आरपीएससी की ओर से 4 लाख 38 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए.
14 मई 2023 को आयोजित होगी परीक्षा
आरपीएससी की ओर से 25 नवम्बर को परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई थी. परीक्षा का आयोजन 14 मई 2023 को रखा गया है. इसके साथ ही परीक्षा ऑफलाइन मोड पर आयोजित की जाएगी. जिसमें कुल 120 सवाल पूछे जाएंगे. इसमें से 80 सवाल सामान्य ज्ञान. 40 सवाल राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 से पूछे जाएंगे. पेपर की समय अवधि जहां 2 घंटे रखी गई है. तो वहीं परीक्षा में 1/3 नेगेटिव मार्किंग भी आरपीएससी की ओर से रखी गई है.
6 साल के लम्बे इंतजार के बाद निकाली गई है भर्ती
अधिशासी अधिकारी-IV और राजस्व अधिकारी- II के पदों पर करीब 6 साल के बाद भर्ती निकाली गई है. इससे पहले इस भर्ती परीक्षा का आयोजन साल 2016 में करवाया गया था. उस समय स्वायत्त शासन विभाग ने निजी एजेंसी के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करवाई थी. आरपीएससी पहली बार राजस्व अधिकारी – II और अधिशासी अधिकारी-IV पद पर परीक्षा आयोजित करवा रही है.