राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने लम्बे इंतजार के बाद साल 2023-24 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. बोर्ड की ओर से 15 मई को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा कैलेंडर जारी किया है. साल 2023-24 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं की शुरूआत सितम्बर 2023 से होने जा रही है. 9 सितंबर 2023 को पहली परीक्षा सूचना सहायक सीधी भर्ती का आयोजन किया जाएगा. वहीं सितम्बर 2023 से फरवरी 2024 के बीच बोर्ड की ओर से 17 भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा
लम्बे समय से हो रहा था इंतजार
राजस्थान के लाखों युवा बेरोजगार लम्बे समय से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से परीक्षा कैलेंडर जारी होने का इंतजार कर रहे थे. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी किए गए वर्ष 2023-24 के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार 9 सितंबर 2023 को सूचना सहायक सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके बाद 17 सितंबर को कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित होगी. इसी महीने 24 सितंबर को संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन सुबह पहली पारी में किया जाएगा वहीं इसी दिन दूसरी पारी में संविदा नर्स (GNM) सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जाएगी
इन भर्ती परीक्षाओं का होगा आयोजन
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर के तहत 14 अक्टूबर को सुबह पहली पारी में संगणक सीधी भर्ती परीक्षा और इसी दिन दूसरी शिफ्ट में पर्यवेक्षक (महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. वहीं 21 अक्टूबर को पहली पारी में कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा और दूसरी पारी में सुपरवाइजर (महिला अधिकारिता) भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. बोर्ड की ओर से इन भर्ती परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम समय के साथ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है
दिसम्बर में आयोजित होंगी यह परीक्षाएं
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर के तहत दिसंबर में उपकारापाल सीधी भर्ती परीक्षा, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड II (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) सीधी भर्ती परीक्षा और पर्यवेक्षक महिला सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा
जनवरी में इन परीक्षाओं का होगा आयोजन
जनवरी में कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा और प्लाटून कमांडो सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा
फरवरी में आयोजित होंगी ये परीक्षाएं
फरवरी में छात्रावास अधीक्षक ग्रेड III (अल्पसंख्यक मामलात विभाग) भर्ती परीक्षा, कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा, पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा और जिलेदार (सिंचाई) सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. इन परीक्षाओं की तारीखें अब तक निर्धारित नहीं की गई है.