अगर आप छत्तीसगढ़ पुलिस में नौकरी का सपना देख रहे हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका रहेगा. छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय,नया रायपुर के अंतर्गत निकाली गई सब इब इंस्पेक्टर (SI) के पदों पर भर्ती के आवेदन में अब महज कुछ ही समय बचा है. 971 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2023 रात 11.59 बजे तक ही है. ऐसे में भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार अभी भर्ती के लिए आवेदन करें.
इन वर्गों में 971 पदों पर होगी भर्ती
छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय द्वारा 971 पदों पर निकाली गई इस भर्ती के अंतर्गत सुबेदार, उप निरीक्षक, उप निरीक्षक ( विशेष शाखा ), प्लाटून कमांडर, उप निरीक्षक ( अंगुल चिन्ह ), उप निरीक्षक ( प्रश्नाधीन दस्तावेज ), उप निरीक्षक ( कम्प्यूटर ), और उप निरीक्षक ( रेडियो ) के पदों पर भर्ती की जाएगी
एक बार पहले हो चुका आवेदन, अब चार दिनों का दिया गया समय
छत्तीसगढ़ पुलिस में एसआई व अन्य पदों पर निकाली गई भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 26 सितम्बर 2022 से 16 अक्टूबर 2023 तक पूरी हो चुकी थी. इसके बाद लिखित परीक्षा का आयोजन 6 नवम्बर को होना था. लेकिन सीजी व्यापम द्वारा परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया था. जिसके बाद एक बार फिर से भर्ती में आवेदन करने से वंचित रहे अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए 16 जनवरी 2023 से 19 जनवरी 2023 का समय दिया गया.
युवा दिवस पर मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 12 जनवरी युवा दिवस के मौके पर रायपुर के गांधी मैदान से सब इंस्पेक्टर भर्ती 2022-23 की प्रक्रिया को फिर से शुरू करने की घोषणा की थी. इसके साथ ही आवेदन करने से वंचित रहे अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका देने की भी बात कही थी.
29 जनवरी को आयोजित होगी सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा
पहले इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 6 नवम्बर को होना था. लेकिन भर्ती परीक्षा के स्थगित होने के चलते समय पर परीक्षा नहीं हुई. अब छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय द्वारा इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी को होगा. उप निरीक्षक और अन्य पदों पर आयोजित हो रही भर्ती में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी 2023 सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होगा. भर्ती परीक्षा का आयोजन 5 संभागीय मुख्यालयों अम्बिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर और रायपुर में परीक्षा केन्द्रों पर होगा.