अगर अब सरकारी सेवा में जाने का सपना देख रहे हैं तो रोजगार की इस कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं 251 पदों पर निकाली गई भर्ती की. जिसमें अभ्यर्थियों को आवेदन के रूप में कोई राशि खर्च नहीं करनी होगी. 12वीं पास बेरोजगारों के लिए नेशनल डिफेंस एकेडमी में ग्रुप सी के 251 पदों पर बम्पर भर्ती की सौगात दी गई है. जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक आ गई है. इच्छुक अभ्यर्थी 20 जनवरी रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
विभिन्न वर्गों में 251 पदों पर निकाली गई भर्ती
नेशनल डिफेंस एकेडमी में ग्रुप सी के 251 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसमें मल्टी टास्किंग स्टॉक के 182 पद, लोअर डिवीजन क्लर्क के 27 पद, पेंटर, ड्राटसमैन, ड्राइव के 10 पद, कंपोजिटर, प्रोजेक्शनिस्ट के 2 पद, कुक, फायरमैन, ब्लैक स्मिथ के 24 पद और इंफेक्शनर, साइकिल रिपेयर के 7 पदों पर भर्ती निकाली गई है.
शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और वेतन किया गया निर्धारित
251 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और वेतन भी निर्धारित किया गया है. भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास व आईटीआई सर्टिफिकेट की अनिवार्यता रखी गई है. इसके साथ ही आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है. साथ ही विभिन्न पदों पर होने वाली भर्ती में वेतन 18 हजार रुपये से 81 हजार रुपये के बीच निर्धारित किया गया है.
कैसे करें आवेदन और क्या रहेगी चयन प्रक्रिया
नेशनल डिफेंस एकेडमी में 251 पदों पर निकाली गई इस भर्ती के लिए किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है. आवेदन करने वाले सभी इच्छुक अभ्यर्थी नेशनल डिफेंस की ऑफिशियल वेबसाइट ndacivrect.gov.in पर निशुल्क आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही भर्ती के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी और लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट किया जाएगा. जिसके आधार पर भर्ती की जाएगी. साथ ही आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी रात 12 बजे तक रहेगी.