दूरसंचार विभाग ( department of telecommunication) में नौकरी की बम्पर सौगात दी गई है. 270 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में सब- डिविजनल इंजीनियर के पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. 270 पदों पर निकाली गई भर्ती में रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से सब डिविजनल इंजीनियर के पदों पर भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2023 तक रखी गई है. इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन करने के बाद ऑफलाइन पते पर भेजना अनिवार्य रहेगा. इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन के साथ जरूरी दस्तावेज भी लगाने होंगे.
भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित
270 पदों पर सब डिविजनल इंजीनियर पदों पर निकाली गई इस भर्ती में उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है. जिसके तहत इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई, बीटेक की डिग्री होना अनिवार्य रहेगी. इसके साथ ही ये डिग्री इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल कम्युनिकेशन, कंप्यूटर साइंस, टेली कम्युनिकेशन, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग आदि में होना जरूरी है.
यह रहेगी चयन प्रक्रिया, आयु सीमा और वेतनमान
270 पदों पर होने जा रही इस भर्ती में सभी पदों पर सिलेक्शन डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिकेशन के नियमों के अनुसार लिखित परीक्षा व साक्षात्कार या दोनों के माध्यम से किया जाएगा. इसके साथ ही भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा अधिकतम 56 साल निर्धारित की गई है. चयनित हुए उम्मीदवारों के वेतन 47 हजार 600 रुपये से 1 लाख 51 हजार 100 रुपये के बीच रहेगा.
आवेदन को भेजना होगा इस पते पर
इच्छुक उम्मीदवारों को 20 फरवरी तक आवेदन करने के साथ ही 22 फरवरी 2023 से पहले अपने आवेदन जरुरी दस्तावेजों के साथ एडीजी-1 ( ए एंड एचआर ), डीजीटी एचक्यू, रूम नम्बर 212, यूआईटीएआई बिल्डिंग, काली मंदिर के पीछे, नई दिल्ली- 110001 पर भेजना होगा.