कांस्टेबल के 1746 पदों पर बम्पर भर्ती, 8 मार्च तक होंगे आवेदन

पुलिस महकमे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए पंजाब पुलिस में बम्पर भर्ती की सौगात दी गई है. पंजाब पुलिस में 1746 पदों पर कांस्टेबल भर्ती निकाली गई है. जिसमें आवेदन प्रक्रिया जारी है. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 8 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 10वीं पास उम्मीदवार पंजाब पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर आधारित टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा.

इन वर्गों में होगी भर्ती

पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के 1746 पदों पर होने जा रही इस भर्ती में सामान्य वर्ग मेमं 738 पदों पर, एससी पंजाबब 360 पदों पर, बीसी पंजाब 180 पदों पर, पूर्व कर्मचारी (सामान्य) पंजाब 126 पदों पर, पूर्व कर्मचारी (एससी) पंजाब 74 पदों पर, पूर्व कर्मचारी (बीसी) पंजाब 36 पदों पर, पुलिस कर्मचारियों के बच्चे 36 पदों पर, ईडब्ल्यूएस 180 पदों पर, स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चे 18 पदों पर भर्ती की जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता

1746 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास कर चुके युवा इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही आरक्षित वर्ग को 10वीं पास होना अनिवार्य रखा गया है.

चयन प्रक्रिया

1746 पदों पर होने वाली इस भर्ती में चयन प्रक्रिया के तीन चरण रखे गए हैं. पहले चरण में कम्प्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी. कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में मल्टीपल च्वाइस के प्रश्न पूछे जाएंगे. दूसरे चरण मेमं फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) होगा. अंतिम चरण के तहत चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य किया जाएगा. जिसके बाद वरियता के आधार पर चयन किया जाएगा.

वेतनमान

पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के 1746 पदों पर होने वाली इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पे-स्केल 19 हजार 900 रुपये प्रति महीने के हिसाब से वेतन का भुगतान किया जाएगा. इसके साथ ही यह राशि बेसिक पे के रूप में रहेगी. महीने के वेतन में पूरी सैलरी के साथ ही डीए, टीए, एचआरए सहित अन्य भत्तों का भुगतान भी किया जाएगा.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img