439 पदों पर बम्पर भर्ती की सौगात, 20 मार्च तक होंगे आवेदन

नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. पंजाब स्टेट पावर  कॉर्पोरेशन  लिमिटेड (PSPCL) में 439 पदों पर भर्ती निकाली गई है. ग्रेजुएट/ टेक्निशियन अप्रेंटिस के लिए भर्ती निकाली गई है. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही भर्ती को लेकर एक निर्देश भी जारी किया गया है जिसके तहत नियुक्तियों में सिर्फ पंजाब का निवास पत्र रखने वाले उम्मीदवारों का वरीयता दी जाएगी. भर्ती के लिए आवेदन 20 मार्च तक चलेगी. इसके साथ ही भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु सीमा भी न्यूनतम 18 वर्ष निर्धारित की गई है.

तीन वर्गों में 439 पदों पर होगी भर्ती

पंजाब स्टेट पावर  कॉर्पोरेशन  लिमिटेड (PSPCL) में 439 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में तीन वर्गों में भर्ती की जाएगी. 106 पदों इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस, 36 पदों पर ग्रेजुएट अप्रेंटिस ( गैर इंजीनियरिंग ) और 297 पदों पर टेक्निशियन ( डिप्लोमा ) अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती की जाएगी. भर्ती को लेकर सभी जानकारी पीएसपीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की गई है. जहां से उम्मीदवारों को पूरी जानकारी मिल सकती है.

भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

439 पदों पर होने वाली इस भर्ती में ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों के लिए इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा बीकॉम, बीए, बीएससी जैसे कोर्सेज किए हुए उम्मीदवार भी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. तो वहीं टेक्निशियन डिप्लोमा अप्रेंटिस के पदों पर उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा होना चाहिए. उम्मीदवार का डिप्लोमा ऐसे संस्थान से होना चाहिए. जिसे सरकार के स्टेट काउंसिल या बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से मान्यता मिली हो.

आयु सीमा निर्धारित, ऐसे करें आवेदन

भर्ती के लिए आयु सीमा 18 साल से अधिक निर्धारित की गई है. इसके साथ ही आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट mhrdnats.gov.in पर खुद को एनरॉल करें और पोर्टल पर लॉगिन करें. इसके बाद पीएसपीसीएल द्वारा नोटिफिकेशन किए गए ट्रेनिंग सीट के लिए अप्लाई करें. एप्लिकेशन फॉर्म को भर कर जमा करा दें

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img