रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. आरईसी पावर डेवलपमेंट एण्ड कंसल्टेंसी लिमिटेड में विभिन्न वर्गों में 60 पदों पर भर्ती निकाली गई है.आरईसी पावर डेवलपमेंट एण्ड कंसल्टेंसी लिमिटेड की ओर से भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 27 फरवरी तक ऑफिशियल वेबसाइट recpdcl.in पर जाकर 27 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. 60 पदों पर होने जा रही इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू हो चुकी है. भर्ती नोटिफिकेशन के आधार पर संस्थान में विभिन्न वर्गों में 60 पदों पर भर्ती की जाएगी.
इन पदों पर की जाएगी भर्ती
आरईसी पावर डेवलपमेंट एण्ड कंसल्टेंसी लिमिटेड में 60 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में 4 वर्गों में भर्ती की जाएगी. असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव (टेक.) के 46 पदों पर, डिप्टी एग्जीक्यूटिव (टेक.) के 12 पदों पर, सीनियर एग्जीक्यूटिव ( टेक. ) का 1 पद और एग्जीक्यूटिव ( टेक . ) के एक पद पर ये भर्ती की जाएगी.
आयु सीमा
चार वर्गों में होने जा रही इस भर्ती के तहत चारों ही वर्गों में आयु सीमा का अलग-अलग निर्धारण किया गया है. जिसके तहत सीनियर एग्जीक्यूटिव के पद पर अधिकतम 48 वर्ष, एग्जीक्यूटिव के पद पर अधिकतम 45 वर्ष, डिप्टी एग्जीक्यूटिव के पद पर अधिकतम 40 वर्ष और असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव के पद पर अधिकतम 35 वर्ष आयु सीमा का निर्धारण किया गया है.
चयन प्रक्रिया और शैक्षणिक योग्यता
60 पदों पर होने जा रही इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले आवेदकों में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को मैनेजमेंट के अनुसार, कॉर्पोरेट कार्यालय, आरईसी पीडीसीएल या ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाने वाली चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. इसके साथ ही 4 वर्गों में होने वाली इस भर्ती के तहत अलग अलग शैक्षणिक योग्यता का भी निर्धारण किया गया है.
वेतनमान
चयन होने पर उम्मीदवारों को 62 हजार रुपये से 1 लाख 12 हजार रुपये तक वेतन का भुगतान किया जाएगा. जिसके तहत असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव के पद पर 62 हजार रुपये वेतनमान, डिप्टी एग्जीक्यूटिव के पद पर 98 हजार 398 रुपये वेतनमान और एग्जीक्यूटिव के पद पर 1 लाख 12 हजार रुपये वेतनमान निर्धारित किया गया है.