नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बम्पर भर्ती की सौगात दी गई है. उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने वीडीओ के 1 हजार 438 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जो भी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहता है, वो कैंडिडेट एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होते ही आवेदन कर सकते हैं. 1 हजार 438 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 मई 2023 से शुरू होने जा रही है. इसके साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून 2023 तक रखी गई है. भर्ती के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही लिए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार को संबंधित डिटेल जानने के लिए यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करना होगा.
जरूरी तिथि
1 हजार 438 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया 23 मई से शुरू होने जा रही है. भर्ती के लिए आवेदन 12 जून तक लिए जाएँंगे, इसके साथ ही आवेदन में करेक्शन विंडो ओपन करने की तारीख 12 जून को निर्धारित की गई है. 19 जून तक अभ्यर्थी करेक्शन कर सकते हैं
शैक्षिक योग्यता
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की इंटर मीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त कोई भी परीक्षा में पास होना जरूरी है. हालांकि एनआइईएलआइटी की और से कंप्यूटर दक्षता के लिए दिया गया सीसीसी सर्टिफिकेट भी होना अनिवार्य रखा गया है.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा का निर्णारण भी किया गया है. उम्मीदवारों की एक जुलाई 2023 को न्यूनतम 18 वर्ष से और अधिकतम वर्ष रखी गई है. एससी / एसटी और सरकार की ओर से अधिसूचित अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकारी नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
सभी अलग-अलग कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 25 रुपये रखी गई है. परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फीस सिर्फ शॉर्टलिस्ट किये गए कैंडिडेट्स को अलग से देनी होगी. मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले यह फीस उम्मीदवारों का जमा करवानी होगी
वेतन
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) में 1 हजार 438 पदों पर निकाली वीडीओ भर्ती में चयन होने पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीना 25 हजार रुपये से 81 हजार 100 रुपये तक का वेतन भुगतान किया जाएगा