नौकरी की तलाश कर रही 10वीं पास महिलाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर निकाला गया है. 3 हजार 808 पदों पर उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग की ओर से विभिन्न ग्राम पंचायतों में खाली बीसी सखी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. यूपीएसआरएलएम द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार 3 हजार 0808 बीसी सखी के पदों पर भर्ती की जाएगी
भर्ती के लिए सिर्फ महिलाएं ही कर सकती हैं आवेदन
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पंचायती राज विभाग की ओर से बम्पर भर्ती की सौगात दी गई है. पंचायती राज विभाग के अंतर्गत 58 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों के खाली पदों पर 3 हजार 808 पदों पर भर्ती निकाली गई है. भर्ती के तहत पंचायत सहायकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 5 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विभिन्न ग्राम पंचायतों में खाली बीसी सखी की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. भर्ती के लिए सिर्फ महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं.
बीसी सखी योजना
भर्ती के तहत भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विभिन्न बैंकों के अंतर्गत माइक्रो- एटीएम के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं देने के लिए इस योजना को तैयार किया गया है. जिसमें बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी या बीसी सखी के पदों पर भर्ती की जाएगी. बीसी सखी का मुख्य कार्य ग्रामीण क्षेत्रों तक बैंकिंग सेवाओं को पहुंचाने का है. जिसमें हर तरह की आर्थिक लेन-देन, बैंक खातों में जमा और निकाली, नये खाते खोलने जैसी सुविधाएं हर ग्रामीण तक पहुंचाने का लक्ष्य है.
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा निर्धारित
3 हजार 808 पदों पर निकाली गई इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं की शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है. इसके साथ ही आवेदन करने वाली महिलाओं की आयु सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच रखी गई है. साथ ही आवेदन करने वाली महिलाओं को उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना अनिवार्य रखा गया है जहां से आवेदन किया जा रहा है.