शैक्षणिक क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. शिक्षा मंत्रालय के अधीन स्कूलों में टीजीटी, पीजीटी टीचर और प्रिंसिपल के पदों पर बम्पर भर्ती की सौगात दी गई है. विभिन्न वर्गों में 1 हजार 10 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में पदों का भरा जाएगा. यह सभी भर्तियां ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन ने निकाली है.
भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
1 हजार 10 पदों पर निकाली गई इस भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू हो चुकी है. वहीं भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी 6 अप्रैल तक रखी गई है. हालांकि आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को फीस जमा करवाने के लिए 8 अप्रैल तक का समय दिया गया है. 1 हजार 10 पदों पर निकाली गई इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट oav.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
विभिन्न वर्गों में निकाली गई इस भर्ती में आयु सीमा भी अलग अलग निर्धारित की गई है. प्रिंसीपल के पदों पर निकाली गई भर्ती में न्यूनतम आयु सीमा 32 वर्ष तो अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष रखी गई है. इसके साथ ही अन्य पदों पर निकाली गई भर्ती में न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष निर्धारित की गई है. इसके साथ ही सरकार द्वारा आरक्षण वर्ग को आयु सीमा में जो छूट दी गई है उसका लाभ दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया
1 हजार 10 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में चयन प्रक्रिया तीन आधार पर की जाएगी. सबसे पहले कम्प्यूटर आधारित परीक्षा होगी. इसके बाद साक्षात्कार और उसके बाद परफॉर्मेंस टेस्ट के माध्यम से सभी पदों को भरा जाएगा.
वेतनमान
तीन वर्गों में होने जा रही इस भर्ती के लिए वेतनमान का अलग अलग निर्धारण किया गया है. प्रिंसीपल के पदों पर जहां प्रति माह वेतन 67 हजार 700 रुपये निर्धारित किया गया है. वहीं पीजीटी शिक्षक के पदों पर प्रति महीना 47 हजार 600 रुपये का भुगतान किया जाएगा. इसके साथ ही टीजीटी शिक्षक के पदों पर प्रति महीना 44 हजार 900 रुपये का भुगतान किया जाएगा.