एयर इंडिया में बम्पर भर्ती की सौगात, 75 हजार तक महीना मिलेगा वेतन

अगर आप एयर इंडिया में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं. तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. एयर इंडिया में 480 पदों पर बम्पर भर्ती की सौगात दी गई है. 10वीं पास से लेकर स्नातक उत्तीर्ण युवा बेरोजगारों इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. 480 पदों पर निकाली गई इस भर्ती के लिए आवेदन 24 मई तक होंगे. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार  एयर इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट www.aiasl.in पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं. वहीं भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन 25 मई से 30 मई तक किया जाएगा

भर्ती डिटेल

एयर इंडिया द्वारा 480 पदों पर भर्ती के लिए फिलहाल आवेदन प्रक्रिया जारी है. एयर इंडिया द्वारा मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, सीनियर सुपरवाइजर, जूनियर सुपरवाइजर, सीनियर सर्विस एग्जीक्यूटिव, सर्विस एग्जीक्यूटिव, यूटिलिटी एजेंट सहित कुल 480 पदों पर भर्ती की जाएगी

शैक्षणिक  योग्यता

एयर इंडिया में निकाली गई 480 पदों पर इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10वी, 12वी पास से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं

आयु सीमा

480 पदों पर निकाली गई भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा निर्धारित की गई है , भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 28 वर्ष रखी गई है वहीं अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष रखी गई है

वेतन

480 पदों पर सिलेक्शन होने के बाद कैंडिडेट को  23 हजार 640 रुपए से लेकर 75 हजार रुपए तक प्रति महीना वेतन का भुगतान किया जाएगा

चयन प्रक्रिया

एयर इंडिया ने 480 पदों पर होने वाली भर्ती में उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इसके साथ ही जरुरत पड़ने पर ट्रेड टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, ड्राइविंग टेस्ट भी आयोजित किए जाएंगे. चयन प्रक्रिया 25 मई से 30 मई तक होगी

वॉक-इन-रिक्रूटमेंट की तिथि

उम्मीदवार को पद के अनुसार 25 से 30 मई 2023 तक , सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक मुंबई के तय पते पर पहुंचना होगा. साक्षात्कार के आधार पर ही सभी 480 पदों पर चयन किया जाएगा

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img