अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं. तो ये खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. सीआरपीएफ (CRPF) में 9 हजार 212 पदों पर बम्पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसमें आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 25 अप्रैल 2023 तक ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in या recruitment.htm पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जहां 25 अप्रैल तक चलेगी. वहीं लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. भर्ती में चयन होने पर चयनित उम्मीदवारों को 60 हजार रुपये से ज्यादा तक वेतन का भुगतान किया जाएगा
पद और शैक्षणिक योग्यता
सीआरपीएफ में 9 हजार 212 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में पुरुष वर्ग के लिए 9 हजार 105 पद रखे गए हैं वहीं महिला वर्ग के लिए 107 पद रखे गए हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और HMV (हेवी मोटर विकल) का ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य रखा गया है.
आवेदन शुल्क
9 हजार 212 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही एससी, एसटी और महिला वर्ग के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है.
आयु सीमा
सीआरपीएफ में विभिन्न वर्गों में निकाली गई इस भर्ती में ड्राइवर पद के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष रखी गई है. इसके साथ ही अन्य वर्गों के पदों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष निर्धारित की गई है.
चयन प्रक्रिया
9 हजार 212 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में चयन प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा.
वेतनमान
9 हजार 212 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में चयन होने के बाद प्रति महीना 15 हजार 600 रुपये से 60 हजार 600 रुपये वेतन का भुगतान किया जाएगा