गेल इंडिया में बम्पर भर्ती सौगात, 60 हजार रुपये तक मिलेगा वेतन

गेल इंडिया लिमिटेड में बम्पर भर्ती की सौगात दी गई है. गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL) ने 120 पदों पर सीनियर एसोसिएट और जूनियर (तकनीकी) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन निकाला है. भर्ती के लिए 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 10 मार्च से आवेदन कर सकते हैं. 120 पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल 2023 तक चलेगी. जूनियर एसोसिएट( तकनीकी ) के 16 पदों पर भर्ती की जाएगी तो वहीं सीनियर एसोसिएट के 104 पदों पर भर्ती की जाएगी.

इन वर्गों में होगी भर्ती

गेल इंडिया लिमिटेड में 120 पदों पर होने जा रही भर्ती में पदों का वर्गीकरण भी किया गया है. जिसमें सीनियर एसोसिएट ( तकनीकी) के 72 पदों पर, सीनियर एसोसिएट ( फायर एंड सेफ्टी) के 12 पदों पर, सीनियर एसोसिएट (मार्केटिंग) के 6 पदों पर, सीनियर एसोसिएट ( फाइनेंस एंड अकाउंट्स) के 6 पदों पर, सीनियर एसोसिएट (कम्पनी सचिव) के 2 पदों पर, सीनियर एसोसिएट (मानव संसाधन) के 6 पदों पर और जूनियर एसोसिएट (तकनीकी) के 16 पदों पर भर्ती की जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता

120 पदों पर निकाली गई इस भर्ती के तहत शैक्षणिक योग्यता का अलग अलग निर्धारण किया गया है. सीनियर एसोसिएट (टेक्निकल) के तहत  इंस्ट्रूमेंटेशन  , इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन, इलेक्ट्रिकल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन, इलेक्ट्रोनिक्स, इलेक्ट्रोनिक्स एंड इलेक्ट्रोनिक्स,सिविल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ फुल टाइम बैचलर डिग्री होना अनिवार्य रखा गया है. इसके साथ ही सीनियर एसोसिएट (अग्नि और सुरक्षा) में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ फायर,फायर और सेफ्टी में इंजीनियरिंग की डिग्री. साथ ही सीनियर एसोसिएट (मार्केटिंग) में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ मार्केटिंग,ऑयल एंड गैस, पेट्रोलियम और एनर्जी, एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर, इंटरनेशनल बिजनेस में स्पेशलाइजेशन के साथ फुल टाइम दो साल की एमबीए की डिग्री होना अनिवार्य रखा गया है

वेतनमान

गेल इंडिया लिमिटेड में 120 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में वेतनमान का निर्धारण किया गया है. सीनियर एसोसिएट के पदों पर 60 हजार रुपये प्रति महीना वेतन रखा गया है वहीं जूनियर एसोसिएट के पदों पर चयन होने पर 40 हजार रुपये प्रति महीना वेतन निर्धारित किया गया है.

आवेदन शुल्क

120 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी(एनसीएल) के वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों के लिए किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img