सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एज्युकेशन चौक (EDUCATION CHOEK) की ओर से रोजगार के इस सेगमेंट में हर देश में निकाली जाने वाली भर्तियों की बात करते हैं. इस सेगमेंट में आज हम बात करने जा रहे पटना हाईकोर्ट में रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से निकाली गई 550 पदों की भर्ती के बारे में. जो युवा बेरोजगार न्यायिक क्षेत्र में रोजगार की तलाश कर रहे हैं उनके लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. पटना हाईकोर्ट में असिस्टेंट के 550 पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे जा रहे हैं.
6 फरवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
पटना हाईकोर्ट में असिस्टेंट के 550 पदों पर निकाले गए भर्ती के नोटिफिकेशन में आवेदन की प्रक्रिया 6 फरवरी 2023 से शुरू होगी. इसके साथ ही भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 7 मार्च 2023 तक ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट के 550 पदों पर निकाली गई भर्ती के तहत आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता में उम्मीदवारों के पास किसी भी स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए इसके साथ ही उम्मीदवारों को कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा होना भी अनिवार्य रखा गया है.
आयु सीमा
550 पदों पर निकाली गई इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष निर्धारित की गई. इसके साथ ही आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार जो छूट दी गई उसके अनुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया गया है. सामान्य वर्ग, ओबीसी (OBC) वर्ग और ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1 हजार रुपये निर्धारित किया गया वहीं एससी (SC) वर्ग, एसटी (ST) वर्ग और पीडब्ल्यूडी (PWD) के उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है.
चयन प्रक्रिया और वेतनमान
पटना हाईकोर्ट में असिस्टेंट के 550 पदों पर होने वाली इस भर्ती में चयन प्रक्रिया के तहत चार चरण रखे गए हैं. पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल होने पर दस्तावेज सत्यापन और दस्तावेज सत्यापन में सूचीबद्ध किए गए उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा. इसके बाद मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी. चयन होने के बाद सिलेक्ट गए उम्मीदवारों को पे लेवल 7 के तहत प्रति माह 44 हजार 900 रुपये से लेकर 1 लाख 42 हजार 400 रुपये वेतन का भुगतान किया जाएगा. इसके साथ ही दूसरे अलाउंस भी दिए जाएंगे,