अगर आप इसरो (ISRO) में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं. तो आपका सपना जल्द ही पूरा हो सकता है. इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) में विभिन्न वर्गों में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसमें फायरमैन, लघु वाहन चालक, भारी वाहन चालक, ड्राफ्ट मैन बी (सिविल), टेक्नीशियन बी (विभिन्न ट्रेंड) और तकनीकी सहायक (विभिन्न ट्रेंड) में 63 पदों पर भर्ती निकाली गई है. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iprc.gov.in पर जाकर 24 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर होगी भर्ती
इसरो में 63 पदों पर निकाली गई भर्ती के तहत तकनीकी सहायक के 24 पदों, तकनीशियन बी के 30 पदों, ड्राफ्टमैन बी के 1 पद, भारी वाहन चालक ए के 5 पदों पर, लघु वाहन चालक ए के 2 पदों और फायरमैन के 1 पद पर भर्ती की जाएगी, कुल 63 पदों पर विभिन्न वर्गों में भर्ती की जाएगी.
आयु सीमा
63 पदों पर होने जा रही इस भर्ती में आयु सीमा के तहत 24 अप्रैल 2023 को आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है. अन्य सभी वर्गों में होने वाली भर्ती में अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि आरक्षित वर्ग को केन्द्र सरकार के नियमों के तहत अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
63 पदों पर होने जा रही इस भर्ती में तकनीकी सहायक पदों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये रखा गया है. वहीं अन्य सभी पदों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है. हालांकि इस भर्ती में एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को पहले फीस का भुगतान करना होगा. लेकिन परीक्षा के बाद इन वर्गों के उम्मीदवारों को फीस वापस कर दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
तकनीकी सहायक के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा फर्स्ट क्लास से होना अनिवार्य रखा गया है. लघु वाहन चालक, भारी वाहन चालक और ड्राफ्टमैन बी के पदों पर टेक्नीशियन के पदों पर किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य रखा गया है.
चयन प्रक्रिया
63 पदों पर होने वाली इस भर्ती में सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा के बाद स्किल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
वेतनमान
63 पदों पर होने वाली इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन होने पर विभिन्न वर्गों में अलग अलग वेतन निर्णारण किया गया है. प्रति महीना 19 हजार रुपये से 1 लाख 42 हजार 400 रुपये तक वेतन का भुगतान किया जाएगा.