अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) में 673 पदों पर बम्पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की ओर से ग्रुप A और ग्रुप B में विभिन्न वर्गों में 673 पदों पर भर्ती निकाली गई है. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू होने जा रही है.
2 मार्च से शुरू होने जा रही आवेदन प्रक्रिया
एमपीएससी में 673 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू होने जा रही है. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 22 मार्च 2023 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 22 मार्च तक ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
इन वर्गों में होगी भर्ती
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग में ग्रुप ए और ग्रुप बी में 673 पदों पर होने जा रही भर्ती में सामान्य प्रशासन विभाग, जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग, जल संसाधन, मृदा और जल संरक्षण, लोक निर्माण विभाग, खाद्य और नागरिक विभाग सहित कई विभागों में भर्ती की जाएगी. इसके साथ ही एमपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 4 सितम्बर 2023 से 28 सितम्बर 2023 के बीच में आयोजित किया जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की ओर से 673 पदों पर निकाली गई इस भर्ती के तहत शैक्षणिक योग्यता में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास स्नातक या बीकॉम, सीए , एमबीए ( B.COM/CA/MBA) या इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य रखा गया है. इसके साथ ही आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष निर्धारित की गई है.
आवेदन शुल्क
एमपीएससी की ओर से 673 पदों पर होने जा रही इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया गया है. उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करते समय 394 रुपये का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 294 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं EXSM श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 44 रुपये का भुगतान करना होगा.