एसएससी में बम्पर भर्ती की सौगात, 68 हजार रुपये तक मिलेगा वेतन

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने युवा बेरोजगारों के लिए बम्पर भर्ती की सौगात दी है. 10वीं पास और विभिन्न वर्गों विभिन्न पदों पर होने वाली भर्ती को लेकर शैक्षणिक योग्यता अलग-्अलग निर्धारित की गई है. 5 हजार 369 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में इच्छुक उम्मीदवार 27 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.  इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 27 मार्च से पहले आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रति महीना 34 हजार 500 रुपये से 68 हजार 900 रुपये तक वेतन का भुगतान किया जाएगा.

कुल पद और शैक्षणिक योग्यता

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कुल 5 हजार 369 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 27 अप्रैल रखी गई है. आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना अनिवार्य रखा गया है. तो वहीं अलग अलग पदों पर अलग अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है.

आवेदन शुल्क

5 हजार 369 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में एसएससी की ओर से आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के लिए जहां आवेदन शुल्क 1 हजार रुपये निर्धारित किया गया है. वहीं एससी और एसटी वर्ग के लिए आवेदन फ्री रखा गया है.

आयु सीमा

5 हजार 369 पदों पर होने वाली इस भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है वहीं अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है.

जरुरी तिथि

भर्ती को लेकर आवेदन प्रक्रिया जारी है. इसके साथ ही 27 अप्रैल तक इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं. वहीं आवेदन भरने के बाद 28 मार्च 2023 तक फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि निर्धारित रखी गई है.

चयन प्रक्रिया

5 हजार 369 पदों पर होने जा रही इस भर्ती में चयन प्रक्रिया के तीन चरण रखे गए हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी. लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट और इसके बाद मेडिकल टेस्ट के बाद वरियता के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

वेतनमान

5 हजार 369 पदों पर होने जा रही इस भर्ती में अंतिम चयन होने पर उम्मीदवारों को 34 हजार 500 रुपये से 68 हजार 900 रुपये तक का वेतन भुगतान किया जाएगा.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img