अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली गई इस भर्ती में आपका इंतजार खत्म हो सकता है. कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 11 हजार 409 पदों पर बम्पर भर्ती की सौगात दी गई है. जिसके तहत 10 हजार 880 पदों पर एमटीएस और 529 पदों पर हवलदार की भर्ती निकाली गई है. 10वीं पास इच्छुक उम्मीदवार 17 फरवरी तक आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइ आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती के लिए आयु सीमा
11 हजार 409 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में कांस्टेबल के पदों पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 27 साल रखी गई है, इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के तहत आयु सीमा में छूट दी गई है. एससी (SC), एसटी (ST) को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी (OBC) वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट का प्रावधान रहेगा.
शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 1 जनवरी 2023 से पहले 10वीं पास होना अनिवार्य होगा. साथ ही भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को को 100 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं महिला अभ्यर्थी, एससी, एसटी, दिव्यांग, और पूर्व सैनिकों को भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा,
भर्ती के लिए इस प्रकार रहेगी चयन प्रक्रिया
11 हजार 409 पदों पर होने वाली इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सबसे पहले कंप्यूटर परीक्षा होगी. परीक्षा दो सत्रों में 45-45 मिनट की होगी. प्रथम सत्र में न्यूमेरिकल, मैथ्स, प्रॉब्लम सोल्विंग, रीजनिंग के सवाल पूछे जाएंगे. तो वहीं दूसरे सत्र में जनरल सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी लेंग्वेज व कॉम्प्रिहेंशन से सवाल पूछे जाएंगे. सत्र 2 में नेगेटिव मार्किंग रखी गई है.जबकि सत्र-1 में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
परीक्षा के अंकों का निर्धारिण व इस प्रकार रहेगी नेगेटिव मार्किंग
सत्र 1 में जहां नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी तो वहीं सत्र 2 में नेगेटिव मार्किंग रखी गई है. सत्र 1 में 20 सवाल पूछे जाएंगे जो 60 अंकों के होंगे. प्रत्येक सवाल 3 अंक का रखा गया है. इसके साथ ही सत्र 2 में 25 सवाल पूछे जाएंगे जो 75 अंकों का होगा. प्रत्येक सवाल 3 अंकों का होगा. सत्र 2 में नेगेटिव मार्किंग के तहत प्रत्येक गलत उत्तर का एक अंक काटा जाएगा
हवलदार पद के लिए फिजिकल टेस्ट
529 पदों पर होने वाली हवलदार भर्ती के तहत रिटन टेस्ट के बाद फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा. जिसमें पुरुष अभ्यर्थी की हाइट 157.8 सेमी, महिला अभ्यर्थी की हाइट 152 सेमी और कम से कम 48 किलो वजन, पुरुष अभ्यर्थी का सीना 81 सेमी. इसके साथ ही फिजिकल टेस्ट के तहत पुरुष अभ्यर्थी को 15 मिनट में 1600 मीटर चलना रखा गया है. तो वहीं महिला अभ्यर्थियों के लिए 20 मिनट में 1 किमी चलना रखा गया है.