शिक्षण के क्षेत्र में अगर आप रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में नॉन टीचिंग कैटेगरी में बम्पर भर्ती की सौगात दी गई है. 388 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 10 मार्च तक यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट jnu.ac.in/hi पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी यूनिवर्सिटी की ओर से वेबसाइट पर जारी की गई है.
इन पदों पर होगी भर्ती
जेएनयू में नॉन टीचिंग के 388 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में विभिन्न वर्गों में होने वाली भर्ती का वर्गीकरण भी किया गया है. जिसमें जूनियर असिस्टेंट के 106 पदों पर, एमटीएस के 79 पदों पर, स्टेनोग्राफर के 22 पदों पर, कुक के 19 पदों पर, मेस हेल्पर के 49 पदों पर, वर्क असिस्टेंट के 16 पदों पर, इंजीनियरिंग अटेंडेंट के 22 पदों पर पर भर्ती की जाएगी.
वर्गवार भी पदों का किया विभाजन
388 पदों पर होने जा रही इस भर्ती में वर्गवार भी पदों का विभाजन किया गया है. जिसके तहत अनारक्षित वर्ग के 137 पदों पर, ईडब्ल्यूएस (EWS) के 22 पदों पर, ओबीसी (OBC) के 82 पदों पर, एससी (SC) के 39 पदों पर, एसटी (ST) के 18 पदों सहित विभिन्न वर्गों में भर्ती की जाएगी
आवेदन शुल्क और शैक्षणिक योग्यता
388 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया गया है. समान्य वर्ग को ऑनलाइन आवेदन करते समय ही 1 हजार रुपये आवेदन शुल्क जमा करवाना होगा तो वहीं एससी, एसटी, ओबीसी, महिला और पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये रखा गया है. इसके साथ ही आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों के पास 10वीं, 12वीं और स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य रखा गया है.
आयु सीमा
जेएनयू में 388 पदों पर होने वाली इस भर्ती में स्टेनोग्राफर, एमटीएस सहित विभिन्न पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है. इसके साथ ही आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.