बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 250 पदों पर भर्ती की सौगात दी गई है. चीफ मैनेजर और सीनियर मैनेजर के पदों पर निकाली गई 250 पदों की इस भर्ती को लेकर आवेदन प्रक्रिया जारी है. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 11 फरवरी तक ऑफिशियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इन वर्गों में होगी भर्ती
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 250 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में 50 पदों पर चीफ मैनेजर और 200 पदों पर सीनियर मैनेजर के पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके साथ ही पदों को लेकर अन्य जानकारी भर्ती नोटिफिकेशन में बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता के तहत किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी के स्नातक होना अनिवार्य रखा गया है. इसके साथ ही भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
आवेदन शुल्क
250 पदों पर होने जा रही इस भर्ती के तहत आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. सामान्य वर्ग और ओबीसी (OBC) वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये निर्धारित रखा गया है. इसके साथ ही एससी SC), एसटी (ST) और महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है
परीक्षा तिथि और चयन प्रक्रिया
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में चीफ मैनेजर और सीनियर मैनेजर के 250 पदों पर निकाली गई इस भर्ती की परीक्षा तिथि मार्च 2023 में प्रस्तावित रखी गई है. इसके साथ ही पदों पर चयन दो चरणों में किया जाएगा. पहले चरण के तहत लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा तो लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा. साक्षात्कार के बाद मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा.
वेतनमान
250 पदों पर होने वाली इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीना 60 हजार रुपये से 1 लाख 40 हजार रुपये तक वेतन का भुगतान किया जाएगा