बीएसएफ में ट्रेड्समैन और कांस्टेबल के 1284 पदों पर युवा बेरोजगारों को भर्ती की सौगात दी गई है. बीएसएफ की ओर से 25 फरवरी को भर्ती का विज्ञापन जारी करते हुए 26 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 27 मार्च तक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इन वर्गों में होगी भर्ती और चयन प्रक्रिया
बीएसएफ में 1284 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में कुल पदों में से 1220 पद पुरुष उम्मीदवारों के साथ ही 64 पद महिला उम्मीदवारों के आरक्षित रखे गए हैं. यह भर्ती कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पदों पर की जाएगी. पदों पर अंतिम रूप से उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), डॉक्यूमेंटेशन, ट्रेड टेस्ट और विस्तृत मेडिकल एग्जामिनेशन (DME) के बाद किया जाएगा.
आयु सीमा
1284 पदों पर निकाली गई भर्ती में बीएसएफ की ओर से आयु सीमा का निर्धारण किया गया है. उम्मीदवारों की आयु का निर्धारण ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष रखा गया है. साथ ही अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और अन्य विशेष श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकार की ओर से दी गई छूट का लाभ दिया जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता
बीएसएफ में 1284 पदों पर होने जा रही इस भर्ती में पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता का निर्धारण किया गया है. कांस्टेबल (मोची), कांस्टेबल (दर्जी), कांस्टेबल (धोबी), कांस्टेबल (नाई) और कांस्टेबल (स्वीपर) के ट्रेड वर्ग के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष. साथ ही संबंधित व्यापार में कुशल होना अनिवार्य रखा गया है. इसके साथ ही भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित संबंधित ट्रेड में ट्रेड टेस्ट उत्तीर्ण होना चाहिए. वहीं कांस्टेबल (रसोइया), कांस्टेबल (जल वाहक) और कांस्टेबल (वेटर) के ट्रेड के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम या राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से खाद्य उत्पादन या रसोई में राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचा (एनएसक्यूएफ) लेवल-I पाठ्यक्रम, स्टेट बोर्ड/सेंट्रल बोर्ड के अलावा एजुकेशनल सर्टिफिकेट होना चाहिए. भारत सरकार की अधिसूचना के साथ यह घोषणा करते हुए कि ऐसी योग्यता केंद्र सरकार के तहत सेवा के लिए मैट्रिक / 10 वीं कक्षा पास के बराबर है.