युवा बेरोजगार अगर नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो उनके लिए सुनहरा मौका है. मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने 424 पदों पर बम्पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी करते हुए आवेदन मांगे हैं. गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने स्टेशन कंट्रोलर, ट्रेन ऑपरेटर, जूनियर इंजीनियर, मैकेनिकल जूनियर इंजीनियर, सिविल मेंटेनर के पदों पर भर्ती निकाली है. कुल 424 पदों पर होने जा रही इस भर्ती में इच्छुक उम्मीदवार 9 जून तक आवेदन कर सकते हैं, इच्छुक उम्मीदवारों को गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर gujaratmetrorail.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
इन पदों पर होगी भर्ती
गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में 424 पदों पर निकाली गई भर्ती में विभिन्न वर्गों में भर्ती की जाएगी. जिसमें जूनियर इंजीनियर के लिए 31 पद,स्टेशन कंट्रोलर-ट्रेन ऑपरेटर के लिए 150 पद ,कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट (सीआरए) के लिए 46 पद, जूनियर इंजीनियर – इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए 28 पद, जूनियर इंजीनियर – मैकेनिकल के लिए 12 पद, जूनियर इंजीनियर – सिविल के लिए 6 पद, मेंटेनर – फिटर के लिए 58 पद, मेंटेनर – इलेक्ट्रिकल के लिए 60 पद, मेंटेनर – इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए 33 पद रखे गए हैं.
उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता
गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (GMRC) में 424 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता का निर्धारण किया गया है. स्टेशन कंट्रोलर और ट्रेन ऑपरेटर पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स में ग्रेजुएट होना अनिवार्य रखा गया है. इसके साथ ही जूनियर इंजीनियर पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सिविल और मैकेनिकल पद के लिए अलग अलग योग्यता का निर्धारण किया गया है.
आयु सीमा
424 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा का निर्धारण किया गया है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है वहीं अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष रखी गई है. हालांकि आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के तहत अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी
चयन होने पर मिलेगा इतना वेतन
424 पदों पर होने जा रही इस भर्ती में विभिन्न वर्गों के लिए अलग अलग वेतन निर्धारित किया गया है. जिसके तहत चयनित उम्मीदवारों को 25 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये महीने के वेतन का भुगतान किया जाएगा
ऐसे होगा चयन
गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में 424 पदों पर होने जा रही इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बाद वरियता के आधार पर किया जाएगा, लिखित परीक्षा की फिलहाल तिथि जारी नहीं की गई है लेकिन परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में संभावित रखा गया है