अगर आप रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज में 119 पदों पर भर्ती निकाली गई है. 10वीं पास इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट cmepune.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती को लेकर अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 25 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं
इन पदों पर होगी भर्ती
मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज में ग्रुप-सी के 119 पदों पर निकाली गई भर्ती में पदों का वर्गीकरण किया गया है. जिसमें अकाउंटेंट और मैकेनिक के 4 पद, लैब असिस्टेंट और क्लर्क के 19 पद , स्टेनोग्राफर ग्रेड सैकेंड के 2 पद, सिविलियन मोटर ड्राइवर के 3 पद फिटर, जनरल मैकेनिक के 6 पद, सैंड मॉडेलर और मॉड्यूलर के 5 पद, कुक और लैब अटेंडेंट के 5 पद, स्किलड कारपेंटर और इलेक्ट्रिशियन के 7 पद, कारपेंटर और लोहार के 2 पद, पेंटर,इंजन ऑर्टिफिशर, स्टोरमैन के 3 पद, मल्टी टास्किंग स्टाफ और लश्कर के 62 पदों पर होगी भर्ती, विभिन्न वर्गों में विभिन्न पदों पर होने जा रही भर्ती को लेकर अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की गई है.
शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा
मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज में ग्रेप-सी के 119 पदों पर होने जा रही इस भर्ती के तहत शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड के 10वीं पास, 12वीं पास और आईटीआई होना अनिवार्य रखा गया है. इसके साथ ही आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 साल से अधिकतम 30 साल रखी गई है.
चयन प्रक्रिया
119 पदों पर होने जा रही इस भर्ती के तहत तीन चरणों में भर्ती की जाएगी. पहले चरण के तहत आवेदन करने वालों की स्क्रिनिंग के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. लिखित परीक्षा के बाद ट्रेड टेस्ट आयोजित किया जाएगा. उसके बाद मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा. चयन होने पर अभ्यर्थियों को 18 हजार रुपये से 81 हजार रुपये प्रति महीना वेतन का भुगतान किया जाएगा. भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 25 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.