रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन में बम्पर भर्ती की सौगात दी गई है. विभिन्न वर्गों में 193 पदों पर होने जा रही इस भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही 193 पदों पर होने जा रही इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन GATE में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट पर किया जाएगा.
नर्स सहित विभिन्न पदों पर होगी भर्ती
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन में 193 पदों पर होने जा रही इस भर्ती में नर्स सहित विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी. 193 पदों पर होने जा रही इस भर्ती में विभिन्न वर्गों के तहत नर्स ए (महिला/पुरुष) के 26 पदों पर, लैब टेक्निशियन के 3 पदों पर, फार्मासिस्ट के 4 पदों पर, स्टाइपेंडरी ट्रेनी के 158 पदों सहित अन्य टेक्निकल के पदों पर भर्ती की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन में 193 पदों पर होने जा रही इस भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता के तहत ग्रेजुएशन के आखिरी साल में हो साथ ही GATE के आखिरी एग्जाम में अपीयर हुए होना चाहिए.
ऑफिशियल वेबसाइट और आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों में सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही अन्य सभी वर्गों और महिला वर्ग के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है.
जरुरी तिथि, वेतनमान और आयु सीमा
193 पदों पर होने जा रही इस भर्ती के तहत इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही 193 पदों पर चयन होने पर चयनित उम्मीदवारों को 80 हजार रुपये प्रति महीना वेतन का भुगतान किया जाएगा. आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष निर्धारित की गई है.
चयन प्रक्रिया
विभिन्न वर्गों में 193 पदों पर होने वाली इस भर्ती में चयन प्रक्रिया का आधार मेरिट पर रखा गया है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को GATE में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट बनाकर चयन किया जाएगा.