PDUSU में बम्पर भर्ती की सौगात, 2 लाख से ज्यादा तक मिलेगा वेतन

शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार के अवसर देख रहे युवाओं के लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी (PDUDU) सीकर में शैक्षणिक और नॉन शैक्षणिक के पदों पर भर्ती निकाली गई है. 61 पदों पर भर्ती निकाली गई इस भर्ती में टीचिंग के 32 पदों  और नॉन टीचिंग के 29 पदों पर भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 24 मार्च तक यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट shekhauni.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों पर होगी भर्ती

61 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में टीचिंग के 32 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें प्रोफेसर के 5 पद, एसोसिएट प्रोफेसरों के 10 पदों पर, असिस्टेंट प्रोफेसरों के 15 पदों पर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन के 1 पद पर, असिस्टेंट डायरेक्टर के 1 पद पर भर्ती की जाएगी. वहीं नॉन टीचिंग के 29 पदों पर होने जा रही भर्ती में परीक्षा नियंत्रक के 1 पद पर, उप कुलसचिव के 1 पद पर, सहायक कुलसचिव के 2 पदों पर, लोअर डिवीजन क्लर्क एलडीसी के 25 पदों पर भर्ती की जाएगी. 

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

टीचिंग पदों पर होने जा रही भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का स्नातक, स्नातकोत्तर, एमफील, पीएचडी,नेट,जीआरएफ किया होना अनिवार्य रखा गया है, वहीं नॉन टीचिंग के पदों पर 12वीं पास से लेकर स्नातक की अनिवार्यता रखी गई है.

आयु सीमा

61 पदों पर होने जा रही इस भर्ती में न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार की ओर से अधिकतम आयु सीमा में दी गई छूट लागू होगी.

आवेदन शुल्क

61 पदों पर होने जा रही इस भर्ती में सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर श्रेणी के बीसी/एमबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1 हजार रुपये रखा गया है. वहीं एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है. विशेष योग्यजन उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है.

चयन प्रक्रिया

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की पहले लिखित परीक्षा उसके बाद टाइपिंग टेस्ट, और उसके बाद साक्षात्कार लिया जाएगा. साक्षात्कार में सफल उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन के बाद मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा.

वेतनमान

भर्ती प्रक्रिया में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रति महीना 15 हाजर 600 रुपये से लेकर 2 लाख 18 हजार 200 रुपये प्रति महीना वेतन का भुगतान किया जाएगा.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img