सड़क परिवहन निगम में बम्पर भर्ती, 28 जनवरी से पहले ही कर दें आवेदन

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए यह खबर काफी अच्छी साबित हो सकती है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की ओर से यूपी के विभिन्न जिलों में कंडक्टर के पदों पर भर्ती निकाली गई है. 625 पदों पर निकाली गई इस भर्ती ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी तक ही है. ऐसे में भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी अभी भर्ती के लिए आवेदन कर दें. इच्छुक अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा योजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in के माध्यम से आवेदन करना होगा. 625 पदों पर होने जा रही इस भर्ती को संविदा के आधार पर थर्ड पार्टी मोड पर किया जाएगा.

इन जिलों में निकाली गई भर्ती

625 पदों पर संविदा पर होने जा रही इस भर्ती के तहत जहां प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, जौनपुर और मिर्जापुर में 265 पदों पर भर्ती की जाएगी तो वहीं सहारनपुर के लिए 360 पदों सहित कुल 625 पदों पर भर्ती पूरी की जाएगी.

आवेदन तिथि और शैक्षणिक योग्यता

625 पदों पर संविदा पर होने वाली इस भर्ती को लेकर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू की गई थी तो वहीं 28 जनवरी तक भर्ती को लेकर आवेदन होंगे. शैक्षणिक योग्यता के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही कम्प्यूटर कॉम्पिटेंसी सर्टिफिकेट (CCC) होना भी जरूरी होगा. आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 21 वर्ष ( जिले के अनुसार अलग-अलग) से कम और 40 से 45 वर्ष अधिकतम आयु निर्धारित की गई है.

इस प्रकार करना होगा आवेदन

भर्ती के लिए जहां 20 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. तो वहीं अब आवेदन में बहुत कम समय बचा है. 625 पदों पर होने वाली भर्ती में आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी तक चलेगी. इसलिए इच्छुक अभ्यर्थी अभी आवेदन करें. इसके लिए उम्मीदवारों को यूपी सेवा योजन पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन करना होगा. इसके अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर रजिस्टर्ड डिटेल्स से लॉग इन करके आवेदन सबमिट कर सकेंगे

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img