चिकित्सा के क्षेत्र में अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण हो सकती है.12वीं पास बेरोजगारों के लिए नौकरी की सौगात दी गई है. 12वीं पास बेरोजगारों के लिए ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) की ओर से नर्स सहित विभिन्न 189 पदों पर भर्ती निकाली गई है. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ossc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होगी जो 24 फरवरी 2023 तक चलेगी.
इन वर्गों में 189 पदों पर निकाली गई है भर्ती
ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 189 पदों पर निकाली गई भर्ती में पदों का वर्गीकरण किया गया है. जिसमें स्टाफ नर्स ( केवल महिला ) के 80 पद, फार्मासिस्ट के 40 पद, जूनियर लैब टेक्निशियन के 40 पद, एक्स रे टेक्निशियन के 9 पद, ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट के 8 पद, एएनएम के 8 पद, ईसीजी टेक्निशियन के 4 पद होंगे.
खास तारीख, आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता
189 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होने जा रही है. आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी से 24 फरवरी तक रहेगी. इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 26 फरवरी 2023 तक रहेगी. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु सीमा न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 38 साल रखी गई है. आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता 12वीं क्लास होने के साथ संबंधित विषय में डिप्लोमा पास होना जरूरी है.
आवेदन प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया
भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन की कॉपी भी संबंधित पते पर जमा करवानी होगी. आवेदन की कॉपी जमा करवाने के लिए दो दिनों का अतिरिक्त समय दिया गया है.