चिकित्सा के क्षेत्र में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण है. एम्स जोधपुर में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के 114 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. यह सभी 114 पद भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भरे जाएंगे. भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को aiimsjodhpur.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. भर्ती को लेकर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है और 3 फरवरी रात 12 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता और आवेदन शुल्क किया गया निर्धारित
एम्स जोधपुर की ओर से 114 पदों पर निकाली गई भर्ती में शैक्षणिक योग्यता और आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया है. रेजिडेंट डॉक्टरों के पद पर की जा रही भर्ती में शैक्षणिक योग्यता के लिए संबंधित डिसिप्लिन में पोस्ट ग्रेजुएशन की मेडिकल डिग्री निर्धारित की गई है. इसके साथ ही आवेदन शुल्क 1 हजार रुपये रखा गया है.
चयन प्रक्रिया और आयु सीमा भी की गई निर्धारित
एम्स जोधपुर की ओर से 114 पदों पर जारी किए गए नोटिफिकेशन में भर्ती की चयन प्रक्रिया और आयु सीमा का भी निर्धारण किया गया है. भर्ती में चयन प्रक्रिया का माध्यम लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी. फाइनल चयन में लिखित परीक्षा को 40 फीसदी एकेडमिक रिकॉर्ड को 30 फीसदी व साक्षात्कार को 30 फीसदी वेटेज दिया जाएगा. इसके साथ ही आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है. इसके साथ ही एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट, ओबीसी के लिए 3 साल की छूट व पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए अधिकतम 10 साल तक की छूट दी गई है.