चिकित्सा के क्षेत्र में अगर आप रोजगार के अवसर तलाश कर रहे हैं. तो आपके लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण बन जाती है. हरियाणा लोक सेवा आयोग और उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की ओर से बेरोजगारों के लिए बम्पर भर्ती की सौगात दी है. हरियाणा लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के 120 पदों पर तो वहीं उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने नर्सिंग ऑफिसर के 1564 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इन दोनों ही राज्यों में आवेदन की प्रक्रिया 12 जनवरी से शुरू होने जा रही है.
HPSC में मेडिकल ऑफिसर के 120 पदों पर भर्ती
हरियाणा लोक सेवा आयोग ( HPSC ) की ओर से मेडिकल ऑफिसर 120 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. 120 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी 2023 से शुरू होने जा रही है. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 1 फरवरी 2023 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार HPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता,आयु सीमा,आवेदन फीस और वेतन का किया गया निर्धारण
एचपीएससी की ओर से आवेदन करने वाले बेरोजगारों के लिए शैक्षणिक योग्यता और निर्धारित आयु सीमा भी निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मेडिकल और सर्जरी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही मैट्रिक मानक या उच्च शिक्षा तक हिंदी / संस्कृत की नॉलेज होना भी जरुरी होगा. इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2023 को 22 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं रिजर्व कैटगरी के उम्मीदवार को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है. उम्मीदवारों को फीस के तौर पर 1 हजार रुपये का आवेदन शुल्क अदा करना होगा. इसके साथ ही पदों पर होने वाले उम्मीदवारों को 56 हजार 100 रुपये वेतन का भुगतान किया जाएगा.
उत्तराखंड में भी चिकित्सा क्षेत्र में बम्पर नौकरियों की सौगात
इसके साथ ही उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने नर्सिंग ऑफिसर ( महिला-पुरुष ) के पदों पर भर्ती निकाली है. 1564 पदों पर निकाली गई भर्ती में उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. 1152 खाली पदों पर महिला उम्मीदवारों की भर्ती होगी तो वहीं 412 पदों पर पुरुष उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए 12 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी जो 1 फरवरी 2023 तक चलेगी.
शैक्षणिक योग्यता,वेतन, आयु सीमा, और आवेदन शुल्क किया गया निर्धारित
1564 पदों पर होने जा रही इस भर्ती में उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता में मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से डिप्लोमा ( जीएनएम/मनोचिकित्सा ), बीएससी ( ऑनर्स )/ बीएससी ( नर्सिंग )/ पोस्ट बेसिक बीएससी ( नर्सिंग ) की डिग्री अनिवार्य रखी गई है. इसके साथ ही वेतन 44 हजार 900 रुपये से 1 लाख 42 हजार 400 रुपये तक रखा गया है. आयु सीमा के तहत आयु 21 साल से 42 साल के बीच होनी अनिवार्य होगी. सामान्य और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये रखा गया है तो वहीं उत्तराखंड राज्य के EWS/SC/ST और दिव्यांग के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है.