चिकित्सा क्षेत्र में बम्पर भर्ती की सौगात, 65 हजार रुपये तक मिलेगा वेतन

मेडिकल सेक्टर में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बिहार स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में जनरल मेडिकल ऑफिसर के पदों पर बम्पर भर्ती की सौगात दी है. बिहार मेडिकल विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के आधार पर जनरल मेडिकल ऑफिसर के 1290 पदों पर भर्ती की जा रही है. जिसकी आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू हो चुकी है.

ऑफिशियल वेबसाइट पर होंगे आवेदन

1290 पदों पर बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रही भर्ती में आवेदन प्रक्रिया जहां 20 फरवरी 2023 से शुरू हो चुकी है. तो वहीं भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 6 मार्च 2023 तक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 6 मार्च तक बिहार स्वास्थ्य विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट state.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पदों का वर्गीकरण

बिहार स्वास्थ्य विभाग (bihar health department) में 1290 पदों पर निकाली गई इस भर्ती मेमं पदों का वर्गीकरण किया गया है. 1290 पदों पर होने जा रही इस भर्ती में सामान्य वर्ग में 516 पदों पर भर्ती की जाएगी वहीं ओबीसी वर्ग में 155 पदों पर, एससी वर्ग में 206 पदों पर, एसटी वर्ग में 13 पदों पर, ईबीसी वर्ग में 232 पदों पर, ईडब्ल्यूएस वर्ग में 129 पदों पर, पिछड़ा वर्ग (महिला) के 39 पदों पर पर भर्ती की जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता

जनरल मेडिकल ऑफिसर के 1290 पदों पर होने जा रही इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है. शैक्षणिक योग्यता के तहत आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को बिहार के सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री या समकक्ष योग्यता रखना अनिवार्य रखा गया है.

चयन प्रक्रिया और वेतनमान

बिहार स्वास्थ्य विभाग में 1290 पदों पर होने जा रही इस भर्ती में चयन प्रक्रिया एमबीबीएस (MBBS) के अंकों के आधार पर रखी गई है. चयन समिति द्वारा एमबीबीएस में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा. इसके साथ ही चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रति महीना 65 हजार रुपये वेतन का भुगतान किया जाएगा.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img