मेडिकल के क्षेत्र में अगर आप रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काफी फायदेमंद हो सकती है. अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एम्स) ने नर्सिंग ऑफिसर की बम्पर भर्ती निकाली है. 3 हजार 55 पदों पर होने वाली नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती में इच्छुक उम्मीदवारों से 5 मई तक आवेदन मांगे हैं. बीएससी नर्सिंग कर चुके उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट norcet4.aiimsexams.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. AIIMS में 3 हजार 55 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में चयन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता
एम्स की ओर से निकाली गई 3 हजार 55 पदों पर नर्सिंग ऑफिसर भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता के तहत मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य रखा गया है. इसके साथ ही भारतीय या किसी राज्य के नर्सिंग परिषद के नर्स एवं मिडवाइफ के तौर पर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य रखा गया है.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा के तहत आवेदन तिथि को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केन्द्र सरकार के आयु संबंधित नियमों में छूट के अनुरूप छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
3 हजार 55 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 3 हजार रुपये रखा गया है. वहीं एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2400 रुपये रखा गया है.
वेतनमान
3 हजार 55 पदों पर निकाली गई नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती में टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा. चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रति महीना पे लेवल 7 के अनुसार 44 हजार 900 रुपये से लेकर 1 लाख 42 हजार 400 रुपये तक वेतन का भुगतान किया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट norcet4.aiimsexams.ac.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के माध्यम से आवेदन करना होगा. इसके लिए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद रजिस्टर्ड डिटेल के माध्यम से लॉग-इन करके आवेदन करना होगा.