सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सूचना सहायक भर्ती के 2 हजार 730 पदों पर आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 27 जनवरी से 25 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही भर्ती को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पहली बार एक प्रयोग भी किया जा रहा है जिसके तहत न्यूनतम अंकों की योग्यता पूरी नहीं करने पर ग्रेस अंकों का भी प्रावधान किया गया है.
26 हजार 300 रुपये का होगा वेतन, यह रहेगी प्रक्रिया
2 हजार 730 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में वेतनमान की अगर बात की जाए तो वेतन 26 हजार 300 रुपये का भुगतान किया जाएगा. सूचना सहायक भर्ती दो चरणों में की जाएगी पहले चरण के तहत लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जो 100 अंकों की होगी. इसके बाद दूसरे चरण में टाइपिंग टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. टाइपिंग टेस्ट के बाद तीन गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा और मेरिट के आधार पर परिणाम जारी किया जाएगा.
भर्ती के लिए योग्यता
2 हजार 730 पदों पर आयोजित होने जा रही इस भर्ती में उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विवि से कंप्यूटर साइंस, कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर एप्लिकेशन, कंप्यूटर साइंस और तकनीकी या इलेक्ट्रोनिक्स और कम्युनिकेशन,आईटी से ग्रेजुएट किया होना जरुरी है. इसके साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवार की हिंदी और अंग्रेजी में टाइपिंग गति कम से कम 20 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए, हिंदी टाइपिंग में देवनागरी लिपि में कार्य करने में सक्षम होना चाहिए.
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए सामान्य वर्ग, क्रीमीलेयर कैटेगरी के ओबीसी और अति पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये रखा गया है. जबकि नॉन क्रीमीलेयर कैटेगरी के पिछड़ा , अति पिछड़ा और आर्थिक क्रीमीलेयर कैटेगरी के पिछड़ा, अति पि्छड़ा और आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए 350 रुपये आवेदन शुल्क, विशेष योग्यजन और एससी, एसटी के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये और सालाना ढ़ाई लाख रुपये कम से कम परिवार की वार्षिक आय के केंडिडेट के लिए भी 250 रुपये परीक्षा शुल्क रखा गया है.
आयु सीमा
2 हजार 730 पदों पर होने वाली सूचना सहायक भर्ती में न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित रखी गई है. आरक्षित वर्ग नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.