सरकारी नौकरी का सपना देख रहे 12वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए ये अच्छी खबर है. संघ लोक सेवा आयोग की ओर से इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में बम्पर नौकरी की सौगात दी गई है. राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी ( NDA ) नौसेना अकादमी (CDS) में 341 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इच्छुक अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के पास आवेदन के लिए सिर्फ आज रात 12 बजे तक का ही समय है.
इन पदों पर होगी 341 पदों पर भर्ती
341 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में 5 वर्गों में भर्ती की जाएगी जिसमें ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चैन्नई 170 पद, भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून 100 पद, भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला पाठ्यक्रम 22 पद, वायु सेवा अकादमी चैन्नई 17 पदों पर भर्ती की जाएगी
भर्ती के लिए योग्यता की गई निर्धारित
341 पदों पर होने जा रही भर्ती में इच्छुक अभ्यर्थियों की योग्यता भी निर्धारित की गई है. जिसके तहत उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय की बैचलर की डिग्री होना अनिवार्य है. इसके साथ ही नेवल के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी जरूरी है. एयर-फोर्स एकेडमी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री या कक्षा 12वीं में फिजिक्स और मैथमेटिक्स से पास आउट होना जरूरी है.
आवेदन शुल्क और सैलरी रहेगी इस प्रकार
भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों में सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपये की फीस निर्धारित की गई है. इसके साथ ही एससी,एसटी और महिला अभ्यर्थियों के आवेदन निशुल्क हो रहे हैं.
16 अप्रैल को परीक्षा प्रस्तावित
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से एनडीए, एनए और सीडीएस यानी की कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन परीक्षा का आयोजन 16 अप्रैल को प्रस्तावित रखी गई है. जिसमें पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. लिखित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा