सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है. बिहार के कृषि विश्वविद्यालय ने युवा बेरोजगारों को बम्पर भर्ती की सौगात दी है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय की ओर से 147 नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है. इसमें लेखपाल, गार्डनर, चालक जैसे कई पदों पर नौकरियां चयन किया जाएगा. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए न्यूनतम 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को बिहार कृषि विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट bausabour.ac.in पर जाकर 19 मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
विज्ञापन विवरण
बिहरा कृषि यूनिवर्सिटी की ओर से निकाली गई 147 पदों पर इस भर्ती में सभी पद नॉन टीचिंग के रखे गए हैं. 147 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में लेखपाल, गार्डनर, चालक सहित अन्य पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर इच्छुक उम्मीदवार 19 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता
बिहार कृषि विश्वविद्यालय की ओर से 147 पदों पर निकाली गई भर्ती में योग्यता का भी निर्धारण किया गया है. भर्ती के लिए जहां 19 मई तक इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं आवेदन से पहले योग्यता के तहत अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर दी गई जानकारी को अच्छी तरह से पढ़ लेना भी जरुरी होगा. भर्ती के तहत जांच प्रक्रिया में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
आयु सीमा
147 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में आयु सीमा का भी निर्धारण किया गया है. आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा जहां 18 वर्ष निर्धारित की गई है वहीं अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष रखी गई है, हालांकि सरकार के नियमों के तहत आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में जो छूट दी गई है भर्ती में यह छूट दी जाएगी
चयन प्रक्रिया और वेतनमान
बिहार कृषि विश्वविद्यालय में 147 नॉन टीचिंग के पदों पर होने जा रही इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को तीन चरणों में होकर गुजरना होगा. पहले चरण के तहत लिखित परीक्षा ली जाएगी तो उसके बाद स्किल टेस्ट और साक्षात्कार का चरण रखा गया है. अभ्यर्थी का चयन होने पर उम्मीदवारों को 34 हजार 800 रुपये प्रति महीना वेतन का भुगतान किया जाएगा
आवेदन शुल्क
कृषि विश्वविद्यालय में नॉन टीचिंग के 147 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क 800 रुपये रखा गया है तो वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये रखा गया है.
अभ्यर्थी ऐसे करें आवेदन
147 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में इच्छुक उम्मीदवारों को बिहार कृषि विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा. इसके बाद 5 जून 2023 तक भरे हुए सभी आवेदन फॉर्म को जरूरी डॉक्यूमेंट्स (दस्तावेज) के साथ निर्धारित किए गए पते पर भेजने होंगे.
इस पते पर भेजना होगा आवेदन
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन की हार्ड कॉपी भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ “प्रभारी पदाधिकारी, नियुक्ति शाखा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर-813210” के पते पर 23 जून तक भेजा अनिवार्य होगा