तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) की ओर से युवा बेरोजगारों के लिए बम्पर भर्ती की सौगात दी गई है. टीएनपीएससी की ओर से 761 पदों पर रोड इंस्पेक्टर के लिए भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई है. जिसकी आवेदन प्रक्रिया 13 जनवरी से शुरू हो चुकी है. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 11 फरवरी तक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. 761 पदों पर निकाली गई यह भर्ती राज्य में तमिलनाडु पंचायत विकास इंजीनियरिंग अधीनस्थ सेवा में शामिल ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग के तहत भर्ती की जाएगी.
भर्ती की खास तारीख और यहां करना होगा आवेदन
761 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में इच्छुक उम्मीदवार 13 जनवरी से 11 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को टीएनपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता और वेतनमान निर्धारित
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई इस भर्ती में इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता का निर्धारण किया गया है. जिसके तहत उम्मीदवारों के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई (ITI) सिविल ड्राफ्ट्समैन शिप में सर्टिफिकेट ए होना अनिवार्य रखा गया है. इसके साथ ही 761 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होल्डर्स को वरीयता दी जाएगी. साथ ही चयनित होने वाले उम्मीदवारों के लिए वेतनमान भी निर्धारित किया गया है. उम्मीदवारों को इन पदों में चयन होने पर 19500-71900 ( लेवल-8) रुपये वेतन का भुगतान किया जाएगा.
यह रहेगा चयन प्रक्रिया का आधार
761 पदों पर निकाली गई भर्ती में चयन प्रक्रिया का भी निर्धारण किया गया है. लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर इन पदों के लिए चयन सिंगल फेज में किया जाएगा. सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए योग्य उम्मीदवारों की एक अस्थाई सूची आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी. ओरिजनल सर्टिफिकेट के वेरिफिकेशन के बाद योग्य उम्मीदवारों को काउंसलिंग पद्धति के माध्यम से अंतिम चयन के लिए बुलाया जाएगा.