अगर आप पुलिस में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं. तो पंजाब पुलिस में बम्पर भर्ती की सौगात दी गई है. सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के 1870 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. और जल्द ही इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.
7 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया होगी शुरू
पंजाब पुलिस में सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के 1870 पदों पर होने जा रही इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया दो चरणों में होने जा रही है. 7 फरवरी से 28 फरवरी तक जहां सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन किए जा सकेंगे वहीं 15 फरवरी से 8 मार्च तक कांस्टेबल के पदों पर आवेदन किया जा सकेगा. भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
पदों का वर्गीकरण, शैक्षणिक योग्यता
सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के 1870 पदों पर होने जा रही इस भर्ती के तहत सब इंस्पेक्टर के 124 पदों पर भर्ती की जाएगी तो वहीं कांस्टेबल के 1746 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके साथ ही सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता स्नातक रखी गई है साथ ही कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 12वीं रखी गई है.
आयु सीमा और वेतन, फिजिकल
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 साल निर्धारित रखी गई है. इसके साथ ही सब इंस्पेक्टर के पदों पर वेतन 34 हजार 680 रुपये और कांस्टेबल के पदों पर वेतन 19 हजार रुपये रखा गया है. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों के फिजिकल टेस्ट के तहत पुरुष उम्मीदवारों की लम्बाई 5 फीट 7 इंच रखी गई है साथ ही महिला अभ्यर्थियों की हाईट 5 फीट 2 इंच रखी गई है.
चयन प्रक्रिया
1870 पदों पर होने वाली इस भर्ती के तहत आवेदन के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. फिजिकल टेस्ट के बाद मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा.