सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है. आईआईटी की ओर से गैर-शैक्षिक पदों पर बम्पर वैकेंसी निकाली है. आईआईटी की ओर से 8 वर्गों में 131 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. जिसके आवेदन 9 जनवरी तक किए जा सकते हैं. आईआईटी की ओर से 131 पदों पर निकाली गई भर्ती में लेवल-3, लेवल-6 और लेवल-10 में भर्तियां निकाली है. भर्ती के लिए स्नातक, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, नर्सिंग, एमबीबीएस डिग्री धारी कर चुके उम्मीदवार आईआईटी की ऑफिशियल वेबसाइट iitk.ac.in पर 9 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. भर्ती प्रक्रिया के तहत साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा.
इन 8 कैटेगरी में 131 पदों पर होगी भर्ती
आईआईटी की ओर से 131 पदों पर निकाली गई भर्ती के तहत असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के 4 पद, असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 4 पद, जूनियर टेक्निशियन के 100 पद, स्टाफ नर्स के 4 पद, मेडिकल ऑफिसर के 3 पद, जूनियर इंजीनियर के 10 पद, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के 2 पद और जूनियर टेक्निकल सुपरिंटेंडेंट के 4 पदों पर भर्ती होगी.
ये रहेगा आवेदन शुल्क और आयु सीमा
आईआईटी की ओर से निकाली गई इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया 9 जनवरी तक होगी. ग्रुप ए में सामान्य वर्ग के लिए जहां आवेदन शुल्क 1 हजार रुपये रखी गई है तो वहीं एससी और एसटी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखी गई है. तो वहीं ग्रुप बी के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये निर्धारित किया गया है साथ ही एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए ग्रुप बी में किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है. इसके साथ ही ग्रुप ए के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 साल और अधिकतम आयु 45 साल रखी गई है. तो वहीं ग्रुप बी के लिए यह आयु सीमा 21 से 35 साल तक रखी गई है
भर्ती के लिए आईआईटी ने योग्यता की निर्धारित
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन, असिस्टेंट रजिस्ट्रार पद के लिए कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री, जूनियर टेक्निशियन पद के लिए विभिन्न विषयों में स्नातक, स्टाफ नर्स पद के लिए 12वीं पास के साथ जनरल नर्सिंग में 3 वर्षीय कोर्स,मेडिकल ऑफिसर पद के लिए एमबीबीएस के साथ ही 3 साल का अनुभव, जूनियर इंजीनियर पद के लिए सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक,फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर पद के लिए फिजकल एज्युकेशन में स्नातक के साथ ही कोचिंग का डिप्लोमा, जूनियर टेक्निकल सुपरिंटेंडेंट पद के लिए एग्रीकल्चर/ सिविल / बायोइंजीनियरिंग/ बायोटेक्नोलॉजी में एसएससी/बीटेक