राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 7 और 8 जनवरी को समान पात्रता परीक्षा ( सीईटी स्नातक स्तर ) का आयोजन होने जा रहा है. सीईटी परीक्षा को लेकर बोर्ड की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. तो वहीं परीक्षार्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. बोर्ड की ओर से परीक्षा को लेकर प्रवेश पत्र 31 जनवरी को जारी कर दिए गए थे. 7 और 8 जनवरी को चार पारियों में समान पात्रता परीक्षा ( सीईटी स्नातक स्तर ) परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
8 विभागों के लिए करीब 3 हजार पदों पर 4 पारियों में होगी परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से गृह, जल संसाधन सहित 8 विभागों में करीब 3 हजार पदों के लिए समान पात्रता परीक्षा ( सीईटी स्नातक स्तर ) का आयोजन किया जाएगा. 7 जनवरी को दो पारियों में तो 8 जनवरी को भी दो पारियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पहली पारी की तो वहीं दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक दूसरी पारी की परीक्षा आयोजित होगी.
इन 8 विभागो में करीब 2 हजार 996 पदों पर होगी परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 7 और 8 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा 8 विभागों में 2 हजार 996 पदों पर आयोजित होगी. इसमें गृह रक्षा विभाग के 43 पद, जल संसाधान विभाग के 272 पद, कोष एवं लेखा विभाग के 1923 पद, राजस्व मंडल के 198 पद. महिला अधिकारिता के 176 रद. कारागार विभआग के 49 पद और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के 335 पदों पर समान पात्रता परीक्षा का आयोजन होगा. हालांकि समेकित बाल विकास सेवाएं में पदों की संख्या नहीं बताई गई है.
परीक्षा को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किए दिशा निर्देश
7 और 8 जनवरी को होने वाली समान पात्रता परीक्षा स्नातक स्तर को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. परीक्षार्थियों को जहां निर्धारित ड्रेस कोड की पालना करना अनिवार्य होगा तो वहीं परीक्षा के दौरान पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमैट्री, पेंसिल, बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैल्कुलेटर, लख्ती, पैड, गत्ता, पैन ड्राइव, रबर, टेबल स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर लाने पर रोक रहेगी, इसके साथ ही परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा साथ ही परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केन्द्र का गेट बंद कर दिया जाएगा.