सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है। रेलवे में 10 वीं पास छात्राओं के लिए 772 पदों पर सीधी भर्ती निकली है। आवेदन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में ओप्रेनिंग के 700 से ज्यादा पदों पर भर्ती
पद
कुल पद 782
पद का नाम
अप्रेंटिसशिप
उम्र
रेलवे में निकली भर्ती के लिए निर्धारित आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष तक की है।
फॉर्म भरे
आप आधिकारिक वेबसाइट .pb.icf.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
जरूरी तारीख याद रखें
आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून 2023 है।
सिलेक्शन प्रोसेस
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेरिट के आधार पर
योग्यता
10वीं व 12वीं पास होना आवश्यक है
फॉर्म फीस
जनरल वर्ग के लिए सो रुपए सॉन्ग से हैं वही sc और St के लिए फॉर्म फीस फ्री है।
एजुकेशन चौक के लिए स्नेहा प्रजापत की रिपोर्ट|