विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के दौरान की रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके इसको लेकर राजस्थान सरकार की ओर से जॉब फेयर आयोजित किए जा रहे हैं. राजकीय रामचंद्र खेतान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में बुधवार 12 अप्रैल को संभाग स्तरीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया, मेले में जयपुर संभाग के डिप्लोमा इंजीनियरिंग के निजी एवं राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.
500 से ज्यादा विद्यार्थियों ने करवाया था रजिस्ट्रेशन
12 अप्रैल को जयपुर के राजकीय रामचंद्र खेतान पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित जॉब फेयर में इलेक्ट्रॉनिक, कम्प्यूटर साइंस, मेकेनिकल, सिविल, आर्किटेक्चर, प्रोडक्शन,आर. ए. सी. इत्यादि ब्रांचों के करीब 500 विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया.
20 कम्पनियों ने लिया हिस्सा
राजकीय रामचंद्र खेतान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जॉब फेयर में 20 कंपनियों ने हिस्सा लिया और 106 विद्यार्थियों को औसतन सालाना 2 लाख का पैकेज उपलब्ध करवाया. महाविद्यालय के अनुसार अब इस तरह के जॉब फेयर 19 अप्रैल सहित प्रत्येक बुधवार को 3 मई 2023 तक नियमित रूप से लगाए जायेंगे तथा बहुराष्ट्रीय कंपनियों को आमंत्रित कर विद्यार्थियों को रोजगार के और अधिक अवसर उपलब्ध करवाए जायेंगे.
इन जिलों में भी हो रहे जॉब फेयर
चार दिवसीय इस फेयर में जयपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनू और अलवर के पॉलिटेक्निक संस्थान भाग ले रहे हैं, इसमें विभिन्न औद्योगिक इकाईयों एवं कंपनियों को आमंत्रित किया गया है. जॉब फेयर का आयोजन 12 अप्रैल, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 3 मई को किया जाएगा.