साल 2023 में खुलेंगे रोजगार के रास्ते, करीब 50 हजार से ज्यादा होंगी भर्तियां

स्टाफ सलेक्शन कमीशन द्वारा इस साल रोजगार के द्वार खोले गए हैं. स्टाफ सलेक्शन कमीशन द्वारा साल 2023-24 परीक्षाओं का संभावित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है. इस बार एसएससी, एमटीएस परीक्षा के लिए 6 महीने में 2 बार भर्ती करेगा. इसके साथ ही एमटीएस 2022 का नोटिफिकेशन 17 जनवरी 2023 को जारी किया जाएगा. इसके साथ ही इसकी परीक्षा का आयोजन अप्रैल 2023 में किया जाएगा. वहीं एमटीएस 2023 का नोटिफिकेशन 14 जून 2023 को जारी किया जाएगा इसके साथ ही परीक्षा का आयोजन अगस्त या सितम्बर में संभावित है. दोनों परीक्षाओं के बीच में करीब तीन महीने का अंतर रखा गया है

साल 2023 में आयोजित होने वाली प्रमुख परीक्षाएं

साल 2023 की बात की जाए तो इस साल 5 बड़ी परीक्षाओं का आयोजन एसएससी की ओर से किया जाना है. जिसमें एमटीएस 2022, सीजीएल 2023, सीएचएसएल 2023, एमटीएस 2023 और सब इंस्पेक्टर 2023 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा

एमटीएस 2022- नोटफिकेशन तिथि 17 जनवरी 2023- संभावित परीक्षा तिथि अप्रैल 2023

सीजीएल 2023- नोटिफिकेशन तिथि 1 अप्रैल 2023- संभावित परीक्षा तिथि जून-जुलाई 2023

सीएचएसएल 2023- नोटिफिकेशन तिथि 9 मई 2023- संभावित परीक्षा तिथि जुलाई-अगस्त 2023

एमटीएस 2023- नोटिफिकेशन तिथि 14 जून 2023- संभावित परीक्षा तिथि अगस्त-सितम्बर 2023

सब इंस्पेक्टर 2023- नोटिफिकेशन तिथि 20 जुलाई 2023- संभावित परीक्षा तिथि अक्टूबर 2023

एसएससी जीडी परीक्षा की अपडेट नहीं, तो पुलिस कांस्टेबल परीक्षा अब आयोग के पास नहीं

एसएसी की ओर से 2023 में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया गया है. लेकिन इस कैलेंडर में एसएससी की सबसे बड़ी परीक्षा एसएससी जीडी 2023 को लेकर किसी प्रकार की कोई अपडेट नहीं दी गई है. जीडी 2022 के लिए करीब 54 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे. लगभग इतनी ही संख्या में एसएससी जीडी 2023 के लिए उम्मीदवारों को उम्मीद है. लेकिन जो केलैंडर जारी किया गया है उसमें जीडी नोटिफिकेशन की कोई तिथि जारी नहीं की गई है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ( एग्जीक्यूटीव) भर्ती परीक्षा अब एसएससी नहीं करवाएगा. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस एमटीएस परीक्षा भी एसएसी की जगह दिल्ली पुलिस द्वारा करवाई जाएगी. 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img