12वीं पास युवाओं के लिए रोजगार का अवसर, 25 जनवरी तक होंगे आवेदन

रोजगार की तलाश कर रहे 12वीं पास बेरोजगारों के लिए रोजगार की खास पेशकश में आज हम बात करने जा रहे सीआरपीएफ ( CRPF ) में 1458 पदों पर निकाली गई भर्ती की. रोजगार की तलाश कर रहे 12वीं पास बेरोजगारों के लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. सीआरपीएफ ने हैड कांस्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 1458 पदों पर भर्ती की सौगात दी है. 

दो वर्गों में कुल 1458 पदों पर निकाली गई भर्ती

सीआरपीएफ की ओर से दो वर्गों में 1458 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसमें हेड कांस्टेबल के 1315 पदों पर भर्ती होगी तो वहीं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 143 पदों पर भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट crpfindia.com पर 25 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही भर्ती को लेकर सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर सभी जानकारी अपलोड की गई है.

शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और आवेदन शुल्क और वेतन किया गया निर्धारित

सीआरपीएफ की ओर से 1458 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता 12वीं पास रखी गई है. इसके साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच में रखी गई है. इसके साथ ही सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है. साथ ही एससी ( SC ) और ( ST ) के लिए किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है. चयनित होने वाले अभ्यर्थियों का वेतन 25 हजार से 92 हजार रुपये तक रखा गया है.

इस प्रकार रहेगी चयन प्रक्रिया

सीआरपीएफ में 1458 पदों पर आयोजित होने जा रही इस भर्ती को लेकर चयन प्रक्रिया विभिन्न चरणों में की जाएगी. भर्ती के तहत सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट. कंप्यूटर स्किल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट किया जाएगा. 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img