12वीं पास आईआईटी डिग्री धारी बेरोजगार अगर रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो उनके लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है. एनआईटी जालंधर ने विभिन्न वर्गों में 105 पदों पर भर्ती निकाली है. जिसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 1 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. असिस्टेंट से लेकर स्टेनोग्राफर और जूनियर इंजीनियर के नॉन टीचिंग पदों पर निकाली गई इस भर्ती में आवेदन डॉ. बीआर अम्बेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, एनआईटी जालंधर की ऑफिशियल वेबासाइट nitj.ac.in पर आवेदन किए जा सकेंगे.
10 वर्गों में 105 पदों पर होगी भर्ती
एनआईटी जालंधर में 105 पदों पर निकाली गई इस भर्ती के तहत 10 वर्गों में भर्ती की जाएगी. जिसमें टेक्निकल असिस्टेंट के 23 पदों पर, एसएएस असिस्टेंट के 1 पद पर, जूनियर इंजीनियर के 3 पदों पर, सीनियर स्टेनोग्राफर के 2 पदों पर, सीनियर असिस्टेंट के 6 पदों पर, सीनियर टेक्निशियन के 13 पदों पर, टेक्निशियन के 26 पदों पर, जूनियर असिस्टेंट के 12 पदों पर, ऑफिस अटेंडेंट के 16 पदों पर भर्ती की जाएगी.
आवेदन शुल्क
105 पदों पर निकाली गई इस भर्ती के तहत सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही परीक्षा शुल्क 500 रुपये अलग से रखा गया है. ऐसे में तीनों वर्गों को आवेदन के समय कुल 1 हजार रुपये शुल्क अदा करना होगा. वहीं एससी वर्ग, एसटी वर्ग, दिव्यांग वर्ग और महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है. इन वर्गों के लिए परीक्षा शुल्क में छूट दी गई है.
वेतनमान
उम्मीदवारों का चयन होने पर पदों के अनुरूप वेतनमान निर्धारित किया गया है. टेक्निकल असिस्टेंट और एसएएस असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए वेतन 35 हजार 400 रुपये से लेकर 1 लाख 12 हजार 400 रुपये तक निर्धारित किया गया है. वहीं सीनियर स्टेनोग्राफर के पदों पर चनय होने वाले उम्मीदवारों को प्रति माह वेतन 29 हजार 200 रुपये से 92 हजार 300 रुपये तक निर्धारित रखा गया है.